मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा महाकाल के भक्तों के लिए जलदूत बना ई कार्ट चालक, खुद के खर्च पर किया यह नेक काम - ujjain Mahakal devotees jaldoot - UJJAIN MAHAKAL DEVOTEES JALDOOT

उज्जैन में एक शख्स बाबा महाकाल के भक्तों के लिए जलदूत बनकर आया है. पानी महादान है, इस बात को देखते हुए उसने खुद के पैसों से महाकाल लोक और महाकाल मंदिर में दो बोरिंग खुदवाए हैं. जिससे भक्तों की प्यास बुझ रही है. बता दें कि संजय आंजना महाकाल मंदिर में आउटसोर्स कर्मचारी हैं.

UJJAIN MAHAKAL DEVOTEES JALDOOT
बाबा महाकाल के भक्तों के लिए जलदूत बने संजय आंजना (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 21, 2024, 10:08 AM IST

Updated : Jun 21, 2024, 11:35 AM IST

उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंगों से एक महाकालेश्वर मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. श्रद्धालु अपनी-अपनी श्रद्धा के अनुसार भगवान महाकाल को सोने, चांदी के आभूषण के साथ नगद दान करते हैं. लेकिन महाकालेश्वर मंदिर में आउटसोर्स कर्मचारी के रूप में काम करने वाले संजय आंजना ने अनोखा दान किया है. ई कार्ट चलाने संजय आंजना ने अपनी जमीन बेचने के बाद एक बोरिंग महाकाल लोक में तो दूसरा बोरिंग महाकाल मंदिर के अंदर करवाया. दरअसल पानी ही सबसे बड़ा दान है. यह सोचकर उन्होंने यह नेक काम किया. महाकाल प्रबंधन समिति ने संजय अंजना की तारीफ करते हुए उन्हें भगवान महाकाल की तस्वीर भेंट कर उनका सम्मान किया.

भक्तों के लिए जलदूत बने संजय आंजना (ETV BHARAT)

नलकूपों से आ रहा पानी, भक्तों की बुझ रही प्यास

महाकाल मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि ''महाकाल मंदिर के आउटसोर्स कर्मचारी ई कार्ट चालक आंजना ने जमीन बेचने के बाद दान की इक्छा जाहिर की थी. मंदिर में पानी की समस्या को देखते हुए उन्होंने दो नलकूप खुदवाए. दोनों नलकूपों से बहुत अच्छा पानी आ रहा है. बोरिंग लगने के बाद अब मंदिर में पानी की समस्या का हल हो सकेगी.'' वही, महाकाल मंदिर समिति ने संजय आंजना को भगवान महाकाल का दुपट्टा, तस्वीर और प्रसाद भेंट कर जलदूत के रूप में उनका सम्मान किया.

ई कार्ट चालक ने मंदिर में खुदवाए दो नलकूप (ETV BHARAT)

Also Read:

अब बाबा महाकाल के दर पर होगा भक्तों का इलाज, महाकालेश्वर मंदिर परिसर में बनेगा भव्य अस्पताल - mahakal temple management meeting

भोपाल में बने 2 ग्रीन कॉरिडोर, ब्रेन डेड युवक की किडनी और लीवर से 3 लोगों को मिला नया जीवन - Brain Dead Person Save 3 Life

मध्यप्रदेश में टूरिज्म का टूटा रिकार्ड, 11 करोड़ से ज्यादा लोग पहुंचे, इनमें से आधे महाकाल लोक देखने आए - MP tourism make record

मंदिर समिति ने किया संजय आंजना का सम्मान (ETV BHARAT)

लाखों रुपये खर्च कर बनवाए नलकूप

संजय आंजना ने बताया कि ''अपने गांव की पुस्तैनी जमीन बेचकर महाकाल मंदिर के लिए दान करने की इच्छा हुई. सोचा पीने का पानी उपलब्ध कराने से बड़ा धर्म कोई नही है. इस लिए एक बोर महाकाल लोक में और दूसरा महाकाल मंदिर परिसर में यज्ञशाला के पास करवाया. बोरिंग कराने के बाद गंगा दशमी पर मोटर भी लगा दी. बोरिंग से भरपूर पानी आ रहा है. दोनो बोरिंग कराने और मोटर लगाने में खर्च करीब एक लाख से अधिक हुआ है.

Last Updated : Jun 21, 2024, 11:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details