मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में भक्तों के साथ नहीं होगी ठगी, अवैध होटल्स और होम स्टे पर प्रशासन की कार्रवाई - Illegal home stays Ujjain - ILLEGAL HOME STAYS UJJAIN

उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के आसपास संचालित होटलों और होम स्टे पर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार रात कार्रवाई की गई है. नियमों का पालन नहीं करने वाले 5 होम स्टे और होटलों को उज्जैन एसडीएम के नेतृत्व वाली टीम ने सील कर दिया है. प्रशासन ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

Illegal home stays Ujjain
कागजात चेक करती हुई प्रशासन की टीम (Etv Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 11, 2024, 2:23 PM IST

उज्जैन। 12 ज्योतिर्लिंग में से एक महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना दर्शन के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु उज्जैन आते हैं. कई बार यही भक्त होमस्टे और होटलों में रात गुजारने के नाम पर ठगी का शिकार हो जाते हैं. इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर जिला प्रशासन ने महाकाल क्षेत्र में गैर कानूनी तरीके से चल रहे 5 होटलों-होम स्टे सील किए हैं.

उज्जैन में गलत तरीके से धंधा कर रहे 5 होम स्टे पर की गई कार्रवाई (Etv Bharat)

जिला कलेक्टर के निर्देश पर की गई कार्रवाई

जिला कलेक्टर नीरज कुमार सिंह और निगम आयुक्त आशीष पाठक के निर्देश पर सोमवार देर रात्रि को जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने महाकाल क्षेत्र में संचालित हो रहे कई होम स्टे का निरीक्षण किया. यहां टीम के द्वारा होम स्टे संचालन से संबंधित दस्तावेजों की जांच की गई. वहीं होम स्टे संचालन के नियमों का पालन नहीं करने वाले 5 होमस्टे को किया सील किया है. उज्जैन एसडीएम एलएन गर्ग, उपायुक्त मनोज मौर्य, सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा सहित अन्य अधिकारी इस कार्रवाई के दौरान मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:

महाकाल मंदिर के पास लगी भीषण आग, धूं-धूं कर जलने लगी गाड़ियां, श्रद्धालुओं की सक्रियता से टला बड़ा हादसा

महाकाल मंदिर में सुरक्षा कर्मियों ने श्रद्धालुओं से की मारपीट, लगातार बढ़ रही ऐसी घटनाएं, सामने आया वीडियो

इन होटलों को किया गया सील

प्रशासन की टीम ने महाकाल कॉरिडोर के सामने बने होटल साइन, एके होम स्टे, बेस्ट व्यू , रिपोन होम स्टे, हिंद होम स्टे का निरक्षण किया. इस दौरान होम स्टे संचालन से संबंधित दस्तावेज नहीं पाए जाने, होम स्टे के बाहर संचालक व मैनेजर का नाम और मोबाइल नंबर नहीं अंकित होने, भस्म आरती की जानकारी का बोर्ड नहीं होने पर पांचों होम स्टे को सील किए जाने की कार्रवाई की गई है. दरअसल, उज्जैन में आ रहे श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए महाकाल मंदिर के आसपास अवैध रूप से कई होटल और होमस्टे संचालित किए जा रहे हैं. यहां कम दामों में श्रद्धालुओं को होमस्टे देकर और होटल के रूम देकर उनके नाम और पाते की एंट्री तक नहीं की जाती है.

उज्जैन एसडीएम ने कहा-

इस मामले में उज्जैन एसडीएम ने कहा कि ''जिला कलेक्टर के निर्देश पर होम स्टे और होटn संचालन के नियमों का पालन नहीं करने वाले होटल साइन, एके होम स्टे, बेस्ट व्यू , रिपोन होम स्टे, हिंद होम स्टे को सील करने की कार्रवाई की गई है. इन लोगों के द्वारा होम स्टे के बाहर संचालक व मैनेजर का नाम और मोबाइल नंबर भी नहीं लिखा गया. ये कार्रवाई लगातार जारी रहेगी.''

ABOUT THE AUTHOR

...view details