उज्जैन। महाकालेश्वर मंदिर में रोजाना नए-नए विवाद देखने को मिलते हैं. श्रद्धालुओं के साथ मारपीट की घटना हो या फिर श्रद्धालुओं के साथ ठगी की घटना हो. फिर चाहे भस्म आरती के नाम पर अवैध वसूली के मामले हो. इन तमाम समस्याओं को लेकर घट्टिया विधानसभा के विधायक सतीश मालवीय ने मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को एक पत्र लिखा है और महाकाल मंदिर व्यवस्था को सही करने के लिए कारगर कदम उठाने की अपील की है.
महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था बेहद खराब
मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव को घट्टिया से विधायक सतीश मालवीय ने महाकाल मंदिर की समस्याओं को लेकर पत्र में लिखा है. उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया है कि महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने के लिए श्रद्धालु बड़ी संख्या में उज्जैन आते हैं. वहीं मंदिर प्रबंधन की व्यवस्था ठीक ना होने के कारण अक्सर महाकाल मंदिर में मारपीट सहित अन्य मामलों से जुड़ी खबरें सामने आती हैं, जिनसे पीड़ा होती है. महाकाल मंदिर की दर्शन व्यवस्था बेहद खराब है. जिसके चलते अक्सर मारपीट को जाती है.
अधिकारी व्यवस्था दुरुस्त करने में विफल
विधायक ने पत्र में लिखा कि अधिकारी इन घटनाओं को रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा पा रहे हैं. जिस कारण शासन की बदनामी हो रही है. विधायक सतीश मालवीय ने शासन से व्यवस्था को सुधार करने के लिए सीधे हस्तक्षेप करने की मांग की है.