ETV Bharat / state

विजयपुर और बुधनी में थमा मतदान, ईवीएम में कैद प्रत्याशियों की किस्मत, 23 को आयेगा रेजल्ट - MADHYA PRADESH BY ELECTION LIVE

madhya pradesh by election Live updates
मध्यप्रदेश में आज उपचुनाव की वोटिंग (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 13, 2024, 6:35 AM IST

Updated : Nov 13, 2024, 6:21 PM IST

MP By Election Live : मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को उपचुनाव संपन्न हो गया. छिटपुट घटनाओं को छोड़ चुनाव शांतिपूर्ण रहा. बुधनी विधानसभा उपचुनाव में 72.37% मतदान हुआ, जबकि विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 75.27 प्रतिशत वोटिंग हुई. पूरे आंकड़े चुनाव आयोग ने अभी नहीं जारी किये हैं. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे. बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा से सांसद चुने जाने के बाद बुधनी सीट खाली हो गई थी. बुधनी में मुख्य मुकाबला बीजेपी के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच है. वहीं, विजयपुर में बीजेपी के रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा आमने सामने हैं.

LIVE FEED

5:36 PM, 13 Nov 2024 (IST)

बुधनी विजयपुर में जमकर हुई वोटिंग

बुधनी विधानसभा उपचुनाव में शाम 5:00 बजे तक 72.37% मतदान हुआ

विजयपुर विधानसभा में शाम 5 बजे तक 75.27 प्रतिशत मतदान हुआ.

विजयपुर में महिला वोट- 74.45

विजयपुर पुरूष वोट - 76.01

3:36 PM, 13 Nov 2024 (IST)

विजयपुर में मतदान जारी

विजयपुर विधानसभा उप निर्वाचन में दोपहर 3 बजे तक 67 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बुधनी में 65. 8 फीसदी मतदान हुआ.

विजयपुर में महिला वोट- 67.35

विजयपुर में पुरूष वोट - 66.69

2:09 PM, 13 Nov 2024 (IST)

वीडी शर्मा और जीतू पटवारी को विजयपुर आने से रोका

मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट पर वोटिंग के दौरान लगातार हंगामे की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच विजयपुर जाने की कोशिश कर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को विजयपुर सीमा पर बांसरिया गांव के पास रोक दिया गया है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को श्योपुर के कांजापुर में रोक लिया गया है. इसी बीच श्योपुर कलेक्टर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि विजयपुर में शांतिपूर्ण मतदान जारी है.

1:34 PM, 13 Nov 2024 (IST)

बुधनी में 51.16 और विजयपुर में 54.86 प्रतिश वोटिंग

दोपहर 1 बजे तक मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट पर 54.86 प्रतिश वोटिंग हो चुकी है. इस सीट के कई बूथों पर हंगामें और झड़प की खबरें भी सामने आई हैं. कांग्रेस ने यहां बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए और चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत लेकर भोपाल में चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. वहीं बुधनी सीट पर 51.16 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.

1:17 PM, 13 Nov 2024 (IST)

चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत करने पहुंची कांग्रेस

बुधनी और विजयपुर में मतदान के दौरान गड़बड़ियों की शिकायत लेकर कांग्रेस मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंची है. विजयपुर में वोटिंग के दौरान जमकर हंगामे की खबरें सामने आई हैं.

12:21 PM, 13 Nov 2024 (IST)

जीतू पटवारी ने लगाए बूथ कैप्चरिंग के आरोप

वीरपुर में वोटिंग के दौरान हंगामे और झड़प की खबरों के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है. पटवारी का आरोप है कि बीजेपी आदिवासियों को वोटिंग से रोक रही है. पटवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, '' विजयपुर में लोकतंत्र की हत्या की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, और पूरी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के गुंडे हर जगह हथियारों के साथ मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं. विजयपुर के वीरपुर ब्लॉक में आदिवासियों को वोट डालने से रोका जा रहा था, जिसके विरोध में आदिवासियों ने थाना घेर लिया. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक अभी भी इन गंभीर घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं.''

11:46 AM, 13 Nov 2024 (IST)

विजयपुर में बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों ने डाले वोट, दोनों नजरबंद

विधानसभा उप निर्वाचन के तहत विजयपुर में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर वोट डाले गए. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने कराहल विकासखंड क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 290 सिलपुरी में में वोट डाला. वहीं भाजपा प्रत्याशी श्री रामनिवास रावत ने मतदान केन्द्र क्रमांक 102 सुनवई में अपने मताधिकार का उपयोग किया.पहले जहां कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को नजर बंद किया गया था तो कुछ देर बाद बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को भी नजर बन्द कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक ऐसा सुरक्षा दृष्टि से किया गया है.

Vijaypur seat candidates
कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा और बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास (Etv Bharat)

11:33 AM, 13 Nov 2024 (IST)

सुबह 11 बजे तक इतना हुआ मतदान

मध्यप्रदेश उपचुनाव की वोटिंग में बुधनी सीट पर पहले 4 घंटे की वोटिंग में 36 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं वोटर्स में झड़प की खबरों के बीच विजयपुर में 38.26 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.

10:51 AM, 13 Nov 2024 (IST)

विजयपुर के वीरपुर में वोटर्स के बीच झड़प, डिप्टी कलेक्टर मौके पर

विजयपुर विधानसभा के विजयपुर में आदिवासी वोटर्स के बीच झड़प की खबरें सामने आ रही हैं. कुछ लोग लाठी डंडे चलने से घायल हुए हैं, जिसके बाद पुलिस की टीमें घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची हैं. घटना शीखेड़ा मतदान केंद्र की बताई जा रही है. डिप्टी कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे हैं.

Vijapur virpur voting
वीरपुर में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी कलेक्टर (Etv Bharat)

10:24 AM, 13 Nov 2024 (IST)

कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने किया मतदान

बुधनी उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने बकतरा के बूथ क्रमांक 9 पर किया मतदान.

rajkumar patel congress budhni
बुधनी में वोट डालने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल (Etv Bharat)

10:16 AM, 13 Nov 2024 (IST)

बुधनी के जैत मतदान केंद्र में शिवराज ने डाला वोट

जैत के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 26 पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना वोट डाला है. शिवराज सिंह के साथ पत्नी साधना सिंह चौहान ने भी मतदान किया.

shivraj singh by election voting
वोट डालते शिवराज सिंह चौहान (Etv Bharat)

9:38 AM, 13 Nov 2024 (IST)

पहले दो घंटे की वोटिंग में बुधनी से आगे विजयपुर

मध्य प्रदेश उपचुनाव में पहले दो घंटे का वोट प्रतिशत सामने आ चुका है. विजयपुर में सुबह 9 बजे तक 17.86 प्रतिशत और बुधनी में 16.9 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

9:09 AM, 13 Nov 2024 (IST)

विजयपुर कांग्रेस प्रत्याशी को ले गई पुलिस

विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को करहाल पुलिस ने कस्टडी में लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस वोट डालने के पहले ही उन्हें ले गई. वहीं करहाल थाना प्रभारी ने कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है.

8:35 AM, 13 Nov 2024 (IST)

बुधनी में भी महिला वोटर्स आगे

बुधनी विधानसभा में कुल 2,76,397 मतदाता हैं, जिनमें 1,43,111 पुरुष मतदाता और 1,33,280 महिला मतदाता हैं. हालांकि, मतदान शुरू होते ही महिला वोटर्स की तादाद ज्यादा देखने को मिल रही है. शिवराज सिंह चौहान का गढ़ कही जाने वाली बुधनी सीट पर लाड़ली बहनाओं का प्रभाव देखने मिल रहा है. बता दें कि इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 6 व 194 सर्विस मतदाता हैं.

Budhni woman voters by election voting 2024
बुधनी सीट पर वोट डालने के बाद महिला वोटर्स (Etv Bharat)

7:53 AM, 13 Nov 2024 (IST)

विजयपुर में महिला वोटर्स में उत्साह, सुबह से लगी कतारें

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर मतदान की शुरुआत के साथ महिला वोटर्स में खासा उत्साह नजर आ रहा है. हल्की ठंड के बीच मतदान के प्रति जागरूक मतदाता सुबह से मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं. पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मतदान चल रहा है. बता दें कि विजयपुर में 2 लाख 54 हजार 714 मतदाता अपना नया विधायक चुनेंगे.

madhya pradesh by election Live vijaypur seat
विजयपुर में मतदान केंद्र पर सुबह से लगी वोटर्स की लाइन (Etv Bharat)

MP By Election Live : मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों के लिए बुधवार को उपचुनाव संपन्न हो गया. छिटपुट घटनाओं को छोड़ चुनाव शांतिपूर्ण रहा. बुधनी विधानसभा उपचुनाव में 72.37% मतदान हुआ, जबकि विजयपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में 75.27 प्रतिशत वोटिंग हुई. पूरे आंकड़े चुनाव आयोग ने अभी नहीं जारी किये हैं. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किये जायेंगे. बता दें कि केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के विदिशा से सांसद चुने जाने के बाद बुधनी सीट खाली हो गई थी. बुधनी में मुख्य मुकाबला बीजेपी के रमाकांत भार्गव और कांग्रेस के राजकुमार पटेल के बीच है. वहीं, विजयपुर में बीजेपी के रामनिवास रावत और कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा आमने सामने हैं.

LIVE FEED

5:36 PM, 13 Nov 2024 (IST)

बुधनी विजयपुर में जमकर हुई वोटिंग

बुधनी विधानसभा उपचुनाव में शाम 5:00 बजे तक 72.37% मतदान हुआ

विजयपुर विधानसभा में शाम 5 बजे तक 75.27 प्रतिशत मतदान हुआ.

विजयपुर में महिला वोट- 74.45

विजयपुर पुरूष वोट - 76.01

3:36 PM, 13 Nov 2024 (IST)

विजयपुर में मतदान जारी

विजयपुर विधानसभा उप निर्वाचन में दोपहर 3 बजे तक 67 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं बुधनी में 65. 8 फीसदी मतदान हुआ.

विजयपुर में महिला वोट- 67.35

विजयपुर में पुरूष वोट - 66.69

2:09 PM, 13 Nov 2024 (IST)

वीडी शर्मा और जीतू पटवारी को विजयपुर आने से रोका

मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट पर वोटिंग के दौरान लगातार हंगामे की खबरें सामने आ रही हैं. इसी बीच विजयपुर जाने की कोशिश कर रहे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष को विजयपुर सीमा पर बांसरिया गांव के पास रोक दिया गया है. वहीं कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी को श्योपुर के कांजापुर में रोक लिया गया है. इसी बीच श्योपुर कलेक्टर का बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि विजयपुर में शांतिपूर्ण मतदान जारी है.

1:34 PM, 13 Nov 2024 (IST)

बुधनी में 51.16 और विजयपुर में 54.86 प्रतिश वोटिंग

दोपहर 1 बजे तक मध्य प्रदेश की विजयपुर सीट पर 54.86 प्रतिश वोटिंग हो चुकी है. इस सीट के कई बूथों पर हंगामें और झड़प की खबरें भी सामने आई हैं. कांग्रेस ने यहां बूथ कैप्चरिंग के आरोप लगाए और चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत लेकर भोपाल में चुनाव आयोग का दरवाजा खटखटाया है. वहीं बुधनी सीट पर 51.16 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.

1:17 PM, 13 Nov 2024 (IST)

चुनाव में गड़बड़ी की शिकायत करने पहुंची कांग्रेस

बुधनी और विजयपुर में मतदान के दौरान गड़बड़ियों की शिकायत लेकर कांग्रेस मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय पहुंची है. विजयपुर में वोटिंग के दौरान जमकर हंगामे की खबरें सामने आई हैं.

12:21 PM, 13 Nov 2024 (IST)

जीतू पटवारी ने लगाए बूथ कैप्चरिंग के आरोप

वीरपुर में वोटिंग के दौरान हंगामे और झड़प की खबरों के बीच प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी की प्रतिक्रिया सामने आई है. पटवारी का आरोप है कि बीजेपी आदिवासियों को वोटिंग से रोक रही है. पटवारी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा, '' विजयपुर में लोकतंत्र की हत्या की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं, और पूरी विधानसभा में भाजपा प्रत्याशी रामनिवास रावत के गुंडे हर जगह हथियारों के साथ मतदाताओं को वोट डालने से रोक रहे हैं. विजयपुर के वीरपुर ब्लॉक में आदिवासियों को वोट डालने से रोका जा रहा था, जिसके विरोध में आदिवासियों ने थाना घेर लिया. कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक अभी भी इन गंभीर घटनाओं पर चुप्पी साधे हुए हैं.''

11:46 AM, 13 Nov 2024 (IST)

विजयपुर में बीजेपी-कांग्रेस प्रत्याशियों ने डाले वोट, दोनों नजरबंद

विधानसभा उप निर्वाचन के तहत विजयपुर में कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने मतदान केन्द्रों पर वोट डाले गए. कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा ने कराहल विकासखंड क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 290 सिलपुरी में में वोट डाला. वहीं भाजपा प्रत्याशी श्री रामनिवास रावत ने मतदान केन्द्र क्रमांक 102 सुनवई में अपने मताधिकार का उपयोग किया.पहले जहां कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को नजर बंद किया गया था तो कुछ देर बाद बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास रावत को भी नजर बन्द कर लिया गया है. पुलिस के मुताबिक ऐसा सुरक्षा दृष्टि से किया गया है.

Vijaypur seat candidates
कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा और बीजेपी प्रत्याशी रामनिवास (Etv Bharat)

11:33 AM, 13 Nov 2024 (IST)

सुबह 11 बजे तक इतना हुआ मतदान

मध्यप्रदेश उपचुनाव की वोटिंग में बुधनी सीट पर पहले 4 घंटे की वोटिंग में 36 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं वोटर्स में झड़प की खबरों के बीच विजयपुर में 38.26 प्रतिशत वोटिंग हो चुकी है.

10:51 AM, 13 Nov 2024 (IST)

विजयपुर के वीरपुर में वोटर्स के बीच झड़प, डिप्टी कलेक्टर मौके पर

विजयपुर विधानसभा के विजयपुर में आदिवासी वोटर्स के बीच झड़प की खबरें सामने आ रही हैं. कुछ लोग लाठी डंडे चलने से घायल हुए हैं, जिसके बाद पुलिस की टीमें घायलों को अस्पताल लेकर पहुंची हैं. घटना शीखेड़ा मतदान केंद्र की बताई जा रही है. डिप्टी कलेक्टर भी मौके पर पहुंचे हैं.

Vijapur virpur voting
वीरपुर में स्थिति का जायजा लेने पहुंचे डिप्टी कलेक्टर (Etv Bharat)

10:24 AM, 13 Nov 2024 (IST)

कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने किया मतदान

बुधनी उप चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल ने बकतरा के बूथ क्रमांक 9 पर किया मतदान.

rajkumar patel congress budhni
बुधनी में वोट डालने पहुंचे कांग्रेस प्रत्याशी राजकुमार पटेल (Etv Bharat)

10:16 AM, 13 Nov 2024 (IST)

बुधनी के जैत मतदान केंद्र में शिवराज ने डाला वोट

जैत के आदर्श मतदान केंद्र क्रमांक 26 पहुंच कर पूर्व मुख्यमंत्री और मौजूदा केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अपना वोट डाला है. शिवराज सिंह के साथ पत्नी साधना सिंह चौहान ने भी मतदान किया.

shivraj singh by election voting
वोट डालते शिवराज सिंह चौहान (Etv Bharat)

9:38 AM, 13 Nov 2024 (IST)

पहले दो घंटे की वोटिंग में बुधनी से आगे विजयपुर

मध्य प्रदेश उपचुनाव में पहले दो घंटे का वोट प्रतिशत सामने आ चुका है. विजयपुर में सुबह 9 बजे तक 17.86 प्रतिशत और बुधनी में 16.9 प्रतिशत वोटिंग हुई है.

9:09 AM, 13 Nov 2024 (IST)

विजयपुर कांग्रेस प्रत्याशी को ले गई पुलिस

विजयपुर से कांग्रेस प्रत्याशी मुकेश मल्होत्रा को करहाल पुलिस ने कस्टडी में लिया है. कांग्रेस प्रत्याशी की पत्नी ने आरोप लगाया है कि पुलिस वोट डालने के पहले ही उन्हें ले गई. वहीं करहाल थाना प्रभारी ने कहा है कि कांग्रेस प्रत्याशी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसा किया गया है.

8:35 AM, 13 Nov 2024 (IST)

बुधनी में भी महिला वोटर्स आगे

बुधनी विधानसभा में कुल 2,76,397 मतदाता हैं, जिनमें 1,43,111 पुरुष मतदाता और 1,33,280 महिला मतदाता हैं. हालांकि, मतदान शुरू होते ही महिला वोटर्स की तादाद ज्यादा देखने को मिल रही है. शिवराज सिंह चौहान का गढ़ कही जाने वाली बुधनी सीट पर लाड़ली बहनाओं का प्रभाव देखने मिल रहा है. बता दें कि इस सीट पर अन्य मतदाताओं की संख्या 6 व 194 सर्विस मतदाता हैं.

Budhni woman voters by election voting 2024
बुधनी सीट पर वोट डालने के बाद महिला वोटर्स (Etv Bharat)

7:53 AM, 13 Nov 2024 (IST)

विजयपुर में महिला वोटर्स में उत्साह, सुबह से लगी कतारें

श्योपुर जिले की विजयपुर विधानसभा सीट पर मतदान की शुरुआत के साथ महिला वोटर्स में खासा उत्साह नजर आ रहा है. हल्की ठंड के बीच मतदान के प्रति जागरूक मतदाता सुबह से मतदान केंद्रों पर पहुंच गए हैं. पुलिस की कड़ी सुरक्षा में मतदान चल रहा है. बता दें कि विजयपुर में 2 लाख 54 हजार 714 मतदाता अपना नया विधायक चुनेंगे.

madhya pradesh by election Live vijaypur seat
विजयपुर में मतदान केंद्र पर सुबह से लगी वोटर्स की लाइन (Etv Bharat)
Last Updated : Nov 13, 2024, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.