उज्जैन। शहर में बीते कुछ दिनों से थाना माधवनगर व थाना नीलगंगा क्षेत्र में हो रही चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों को उज्जैन पुलिस और क्राइम टीम ने पकड़ लिया है. यह आरोपी प्रेमी जोड़ा है. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद आरोपियों ने बताया कि महंगे शौक पूरे करने के लिए वे चोरी और स्नेचिंग की घटनाओं के अंजाम देते थे. इसके अलावा पुलिस ने मोबाइल खरीदने वाले दो लोगों को भी पकड़ा है. पुलिस इन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है.
महंगे शौक पूरे करने प्रेमी जोड़ा करता था चोरी
एसपी प्रदीप शर्मा ने भी बताया की आरोपियों में पीयूष माली व युवती है, जो कि एक दूसरे को प्यार करते हैं. जिनकी हाल ही में सगाई हो चुकी है, जल्द ही यह शादी करने वाले थे. यह प्रेमी जोड़ा अपने शौक पूरे करने के लिए इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे. आरोपी युवती वर्तमान में नर्सिंग का कोर्स कर रही है. युवक की पहले से एक मोबाइल शॉप थी. जिसमें नुकसान होने के चलते वह उसकी भरपाई के लिए यह करता था.
पुलिस ने आरोपियों के पास से जब्त किया सामान
पुलिस ने अब तक मोबाइल स्नेचिंग करने वाले 01 पुरुष, 1 महिला व चोरी के मोबाइल फोन खरीदने वाले 02 आरोपियों सहित कुल 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से 4 मोबाइल फोन बरामद किये हैं. आरोपियों के कब्जे से एक वाहन भी बरामद किया गया है. आरोपियों से पूछताछ जारी है. आरोपियों द्वारा शहर में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में दोपहिया वाहन से घूमकर यह राह चलते पैदल व फोन पर बात करने वाले व्यक्तियों से स्नेचिंग करते थे. उनके फोन य सोने की चैन वगैरह छीन लेते थे.