मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में अवैध बूचड़खानों पर अलसुबह पुलिस ने दी दबिश, 60 से ज्यादा पाड़े बरामद - ujjain illegal slaughter houses - UJJAIN ILLEGAL SLAUGHTER HOUSES

उज्जैन में अवैध रूप से संचालित बूचड़खानों पर नगर निगम व पुलिस प्रशासन ने शनिवार तड़के कार्रवाई की. 60 से अधिक संख्या में पाड़ों को बरामद किया गया है.

ujjain illegal slaughter houses
उज्जैन में अवैध बूचड़खानों पर कार्रवाई

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 23, 2024, 4:01 PM IST

उज्जैन में अवैध बूचड़खानों पर अलसुबह पुलिस ने दी दबिश

उज्जैन।धार्मिक नगरी उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर के आसपास बेगमबाग और तोपखाना क्षेत्र में अवैध रूप बूचड़खाने चल रहे हैं. इसको लेकर हिंदूवादी संगठन, साधु-संत समय-समय पर बंद करने की मांग उठाते आए हैं. वहीं इन क्षेत्रों से श्रद्धालु गुजरते हैं तो बदबू आने की शिकायतें करते हैं. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद शनिवार अलसुबह नगर निगम की टीम ने तोपखाना क्षेत्र और बेगमबाग क्षेत्र में 11 स्थान पर कार्रवाई कर अवैध रूप से चल रहे बूचड़खानों को बंद कराया.

उज्जैन में अवैध बूचड़खाने किए सील

पुलिस के अचानक छापे से क्षेत्र में हड़कंप

उज्जैन नगर निगम एवं पुलिस प्रशासन की कार्रवाई से इलाके में हड़कंप मच गया. शनिवार सुबह 4 बजे लोग नींद की आगोश में थे. इसी दौरान अवैध रूप से संचालित बूचड़डखानों पर कार्रवाई शुरू हो गई. पुलिस ने नगर निगम प्रशासन की मदद से 11 स्थानों पर दबिश दी. यहां से 60 से अधिक पाड़ों को बरामद किया गया है. एक क्विंटल से अधिक कटा हुआ मांस फ्रीजर में रखा मिला. उसे भी सील किया गया है. साथ ही उपकरणों को भी जब्त किया गया. इसमें तराजू, बांट, कटर मशीन आदि है.

ये खबरें भी पढ़ें...

इंदौर से गायों की तस्करी, कंटेनर से गायें व बछड़े बरामद, हथियार लेकर चल रहे हैं तस्कर

गौवंश से भरा ट्रक जब्त, गायों को निर्ममतापूर्वक ठूंस-ठूंसकर भरा था, आरोपी गिरफ्तार

पुलिस जवानों के साथ प्रशासनिक अफसर रहे मौजूद

इस कार्रवाई में 40 से अधिक नगर निगम के कर्मी व 30 से अधिक पुलिस के जवान और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मौजूद रहे. नगर निगम और पुलिस द्वारा सुबह के वक्त जैसे ही कार्रवाई को अंजाम दिया गया तो बेगम बाग क्षेत्र में हड़कंप मच गया. इसके बाद नगर निगम और पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई की. नगर निगम के उपायुक्त संजेश गुप्ता, पुलिस प्रशासन से सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा के साथ मिलकर महाकाल चौराहा, बेगम बाग, कोट मोहल्ला, खंदार मोहल्ला क्षेत्र में कार्रवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details