मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में मराठाकालीन महाराजवाड़ा बना हेरिटेज होटल, देखें-अंदर की तस्वीरें, सुविधाएं और किराया - UJJAIN HERITAGE HOTEL

उज्जैन की ऐतिहासिक इमारत हेरिटेज होटल के रूप में तब्दील. होटल में लक्जरी सुविधाएं, होटल के रूफटॉप से महाकाल मंदिर के शिखर दर्शन.

Ujjain HERITAGE Hotel
उज्जैन की ऐतिहासिक इमारत हेरिटेज होटल के रूप में तब्दील (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 13, 2025, 12:04 PM IST

उज्जैन: महाकाल की नगरी में महाकाल लोक के बाद महाकाल लोक फेस टू का कार्य पूरा होने जा रहा है. उज्जैन में श्रद्धालुओं व पर्यटकों की बढ़ती संख्या को देखते हुए इनके रुकने के लिए बेहतरीन व्यवस्थाएं की जा रही हैं. इसी के तहत उज्जैन में पहली बार मराठाकालीन इमारत को हेरिटेज होटल का रूप दिया गया है. ये होटल महाकाल मंदिर से मात्र 500 फीट की दूरी पर स्थित है. इसका नाम रखा गया है "महाराजवाड़ा THE HERITAGE" होटल.

मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग ने संवारा इस इमारत को

"महाराज वाड़ा THE HERITAGE" में श्रद्धालुओं को ठहरने की ए क्लास की व्यवस्थाएं की गई हैं. इस ऐतिहासिक इमारत को पहले स्कूल के रूप में इस्तेमाल किया जाता था, जिसे अब मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने करीब 18 करोड़ रुपये की लागत से शानदार होटल में तब्दील किया है. मुख्यमंत्री मोहन यादव 15 फरवरी को इसका लोकार्पण करेंगे. खास बात ये है कि ये होटल एआई से संचालित होगा. होटल में 19 कमरे हैं, जिनमें 9 स्वीट, 6 डीलक्स और 2 सुपर डीलक्स रूम शामिल हैं.

उज्जैन में मराठाकालीन महाराजवाड़ा बना हेरिटेज होटल (ETV BHARAT)
द हेरिटेज होटल 5 हजार वर्गफीट में (ETV BHARAT)
मध्य प्रदेश पर्यटन विभाग ने होटल के कमरों को दिया बेहतरीन लुक (ETV BHARAT)

होटल से करें महाकाल मंदिर के शिखर दर्शन

खासतौर पर "महाराजा" और "महारानी" नामक दो सूट रूम पूरी तरह से एआई द्वारा संचालित होंगे. इन कमरों में लाइट, पर्दे, नल और गीजर वॉइस कंट्रोल से संचालित किए जा सकेंगे, जिससे मेहमानों को एक अनूठा अनुभव मिलेगा. करीब 5000 वर्ग फीट के परिसर में बने इस होटल में 3 रेस्टोरेंट और एक रूफटॉप कैफे के साथ तैयार किया गया है. रूफटॉप कैफे एयर-कंडीशनर और कांच से कवर होगा, जहां से महाकाल मंदिर के दिव्य शिखर दर्शन किए जा सकेंगे. इसके साथ ही होटल में पारंपरिक मालवा व्यंजन भी परोसे जाएंगे.

द हेरिटेज होटल में 2 सुपर डीलक्स रूम भी हैं (ETV BHARAT)
द हेरिटेज होटल के लग्जरी रूम (ETV BHARAT)

लक्जरी सुविधाओं के साथ ही आध्यात्मिक माहौल

होटल में रिसेप्शन लॉबी, वीआईपी लाउंज, लाइब्रेरी, पंचकर्म सुविधा, स्टेज और आध्यात्मिक पुस्तकों की दुकानें होंगी. हर कमरे की सीलिंग पर हैंडवर्क और मार्बल का काम किया गया है. महाकाल लोक और भस्म आरती के दर्शन को आसान बनाने के लिए यह होटल विशेष रूप से वीवीआईपी के लिए तैयार किया गया है. यहां एक रात के ठहरने का किराया 50,000 रुपये तक हो सकता है. कलेक्टर नीरज कुमार सिंहने बताया "ये होटल कुछ खास है. यहां लक्जरी सुविधाएं तो होंगी ही, साथ ही यहां माहौल भी आध्यात्मिक होगा."

होटल परिसर में आयरन वेस्ट से कलाकृतियों का निर्माण (ETV BHARAT)

ABOUT THE AUTHOR

...view details