मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बाबा महाकाल की नगरी में डमरू उत्सव, 1500 लोग एक साथ बजा रहे डमरू, बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड - MAHAKALESHWAR TEMPLE UJJAIN - MAHAKALESHWAR TEMPLE UJJAIN

उज्जैन में 5 अगस्त यानि सावन के तीसरे सोमवार को भगवान महाकाल पालकी पर सवार होकर नगर भ्रमण के लिए निकलेंगे. इस दौरान 10 मिनट तक 1500 डमरू बजाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जा रहा है.

UJJAIN PLAYING 1500 DAMRU
बाबा महाकाल की भस्म आरती के लिए उमड़ी भीड़ (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 5, 2024, 9:56 AM IST

Updated : Aug 5, 2024, 12:03 PM IST

उज्जैन: 5 अगस्त सावन के तीसरे सोमवार को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की विशेष भस्म आरती का आयोजन किया गया. रविवार की रात 2:30 बजे आयोजित भस्मारती में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भगवान महाकाल के दर्शन किए. भगवान के पट खुलने के बाद पंचामृत अभिषेक और विशेष श्रृंगार किया गया.

भगवान महाकाल पालकी पर सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे (ETV Bharat)

डमरू बजाने का बनेगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

महानिर्वाणी अखाड़े की ओर से भगवान महाकाल को भस्म अर्पित की गई और इसके बाद विशेष आरती संपन्न हुई. सोमवार को शाम 4:00 बजे बाबा महाकाल चांदी की पालकी में सवार होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे. जिसको लेकर 1500 डमरू वादकों द्वारा एक साथ डमरू वादन किया जा रहा है, जो एक नया रिकॉर्ड बनाएगा.

उप मुख्यमंत्री और मंत्री गोविंद सिंह होंगे शामिल

इस आयोजन में मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और मंत्री गोविंद सिंह भी शामिल होंगे. वे भगवान महाकाल के दर्शन के बाद शक्ति पथ पर डमरू बजाने के गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को अपने हाथों से ग्रहण करेंगे. रिकॉर्ड धारण करने के बाद वे पालकी का पूजन करेंगे और शिप्रा नदी तक पैदल चलेंगे.

यहां पढ़ें...

1500 डमरू वादक 5 अगस्त को बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, महाकाल लोक में बजेगा नॉनस्टॉप डमरू

29 जुलाई को बाबा महाकाल की नगरी में रहेगा भोपाल पुलिस बैंड, शाही सवारी में मचायेगा धमाल

चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में करेंगे नगर भ्रमण

पिछले सोमवार को आयोजित सवारी कार्यक्रम में 350 पुलिस के जवानों ने बैंड की प्रस्तुति दी थी. इस बार के आयोजन में भगवान महाकाल चंद्रमौलेश्वर स्वरूप में चांदी की पालकी में और मनमहेश स्वरूप में हाथी पर विराजित होकर नगर भ्रमण पर निकलेंगे. रथ पर शिव तांडव रूप के भी भक्तों को दर्शन देंगे. सवारी से पहले सभामंडप में भगवान श्री चंद्रमौलेश्वर का विधिवत पूजन-अर्चन किया जाएगा. महाकाल मंदिर के पुजारी आशीष ने बताया कि "इस आयोजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. वहीं मंदिर प्रशासन द्वारा सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गईं हैं."

Last Updated : Aug 5, 2024, 12:03 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details