उज्जैन: स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम के तहत गुरुवार को कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशन में जिले के समस्त शासकीय कार्यालयों में साफ सफाई का अभियान चलाया गया. इस अभियान में अधिकारियों और कर्मचारियों ने एकत्रित होकर साफ-सफाई में हिस्सा लिया और अपने कार्यालय की सफाई की. बता दें कि गांधी जयंती के उपलक्ष्य में 17 सितंबर से 'स्वच्छता ही सेवा' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है.
सीवर में उतर कलेक्टर ने की सफाई
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रशासनिक संकुल भवन के वॉटर सप्लाई के मैन होल चेंबर को खुलवाकर उसकी स्थिति देखी. इसके बाद कलेक्टर स्वयं चेंबर में उतरे और उसकी अच्छे से सफाई की. इस दौरान सफाई अभियान में अपर कलेक्टर महेंद्र कवचे, सहायक कलेक्टर गगन मीणा, सहित अन्य अधिकारियों मौजूद थे, सभी ने परिसर में सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया गया.
ये भी पढ़ें: |