मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

पतंगबाजी भेज सकती है जेल! उज्जैन पुलिस ने 2 को पकड़ा, जानें कैसे बचें - UJJAIN CHINESE MANJHA BAN

उज्जैन में मकर संक्रांति के पहले चाइना डोर के उपयोग पर सख्त कार्रवाई की जा रही है. ड्रोन कैमरे से रखी जा रही है निगरानी.

UJJAIN CHINA DOOR KITE FLYING
पतंगबाजी के लिए चाइना डोर उपयोग नहीं करने की अपील (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jan 4, 2025, 1:47 PM IST

उज्जैन: मकर संक्रांति पर पतंगबाजी का शौक है तो कुछ विशेष परहेज करना होगा. उज्जैन पुलिस ने पतंगबाजी कर रहे 2 लोगों को पकड़ा है. दरअसल, उज्जैन में चाइना डोर उपयोग करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जा रही है. चाइनीज डोर के इस्तेमाल से कई बार लोगों की जान पर बन आती है. इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए उज्जैन पुलिस ने इस बार सख्त कदम उठाए हैं. कोर्ट मोहल्ला क्षेत्र में महाकाल थाना पुलिस की टीम के लोगों को जागरूक किया. पतंग बेच रहे दुकानदारों सहित पतंगबाजी करने वालों को भी चाइना डोर इस्तेमाल न करने की अपील की गई.

ड्रोन और दूरबीन से छतों पर की जांच

पतंगबाजी करने के लिए चाइनीज मांझा का इस्तेमाल करने वालों पर पुलिस पैनी नजर रख रही है. इसके लिए पुलिस की टीम दूरबीन और ड्रोन की मदद से लोगों पतंगबाजी कर रहे लोगों को देख रही है. इस दौरान शुक्रवार को 2 युवकों को चाइना डोर के साथ पकड़ा गया है, जिनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. वहीं, स्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट करते हुए चाइना डोर के साथ पकड़े जाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी जा रही है. नाबालिग के पकड़े जाने पर अभिभावकों पर कार्रवाई होगी.

दुकानों पर सर्चिंग और जागरूकता अभियान

शहर के बेगम बाग और तोपखाना इलाकों की दुकानों पर शुक्रवार को सघन चेकिंग अभियान चलाया गया. पुलिस ने दुकानों पर फ्लेक्स लगाए और चाइना डोर के उपयोग से होने वाले खतरों के बारे में लोगों को जागरूक किया. उज्जैन सीएसपी ओम प्रकाश मिश्रा ने कहा "उज्जैन में 14 जनवरी तक लगातार सर्चिंग और मॉनिटरिंग अभियान चलाया जाएगा, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को टाला जा सके."

पिछली घटनाओं से ली सीख

गौरतलब है कि 2 साल पहले चाइना डोर से एक युवती की मौत हो गई थी. वहीं, हाल ही में एक बुजुर्ग के गले पर चाइना डोर लगने से उन्हें 8 टांके लगे. बताया गया कि इन 2 सालों में 2 दर्जन से अधिक ऐसे मामले सामने आए हैं, जिसमें लोग चाइनीज मांझे से घायल हुए हैं. इन घटनाओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस इस बार किसी भी प्रकार की लापरवाही बरतने के मूड में नहीं है. उज्जैन पुलिस ने लोगों से अपील की है कि चाइना डोर का उपयोग न करें, सुरक्षित और जिम्मेदारी भरी पतंगबाजी के साथ मकर संक्रांति मनाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details