बाबा महाकाल ने भगवान जगन्नाथ के रूप में दिए दर्शन, मंत्री भूपेंद्र यादव और मोहन यादव ने लिया आशीर्वाद - Baba Mahakal makeup as Jagannath - BABA MAHAKAL MAKEUP AS JAGANNATH
आज रविवार तड़के बाबा महाकाल की भस्म आरती हुई. बाबा महाकाल का भगवान जगन्नाथ के रूप में श्रृंगार किया गया. सीएम मोहन यादव और केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव महाकाल मंदिर पहुंचे और भगवान का आशीर्वाद लिया. आज उज्जैन में भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा निकाली जाएगी.
उज्जैन। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव आज रविवार को उज्जैन पहुंचे. उन्होंने महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. साथ ही प्रदेशवासियों के सुख समृद्धि की मंगल कामना की. मंदिर के आशीष पुजारी, विजय गुरु, राजेश गुरु और महेश पुजारी ने विधिवत पूजा संपन्न कराई. इस मौके पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि ''परंपरा अनुसार पूरे हर्षोल्लास और धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली जाएगी. भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा को लेकर चहुं ओर बड़ा ही हर्ष और आनंद का वातावरण है.''
बाबा महाकाल की भस्म आरती (Etv Bharat)
मंदिर में मोहन यादव और भूपेंद्र यादव का स्वागत मुख्यमंत्री डॉ यादव ने प्रदेशवासियों को भगवान जगन्नाथ रथ यात्रा की मंगल शुभकामनाएं भी दी. महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर उज्जैन नीरज कुमार सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव को अंग वस्त्र और बाबा महाकाल की चित्र प्रतिमा भेंट कर स्वागत किया. मुख्यमंत्री 11:00 बजे इंदौर के लिए रवाना हो गए. वह इंदौर में विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और इसके बाद इंदौर से भोपाल के लिए रवाना होंगे यहां पर बैठक में सम्मिलित होंगे.
भगवान जगन्नाथ के रूप में बाबा महाकाल का श्रृंगार उज्जैन में आज जगन्नाथ यात्रा निकलेगी, यहां भगवान सबको दर्शन देंगे. इधर भगवान महाकाल का प्रातः काल भस्म आरती के दौरान भगवान जगन्नाथ के रूप में श्रृंगार किया गया. भगवान महाकाल को दूध, पंचामृत से अभिषेक कर स्नान कराया गया. भगवान को आभूषण भी धारण कराया और विभिन्न प्रकार की फल और मिठाई भगवान को अर्पित की गई. भस्म आरती देखने पहुंचे श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन कर खुश नजर आए. बता दें कि सतयुग में चक्रवर्ती सम्राट इंद्रध्युम्न महाराज जिनकी राजधानी उज्जैन थी और उन्होंने पुरी में जाकर भगवान जगन्नाथ का मंदिर बनवाया था.
यहां से निकलेगी यात्रा दरअसल उज्जैन में आज 7 जुलाई को भगवान जगन्नाथ, सुभद्रा देवी और बलभद्र की निकास चौराहा से इस्कॉन मंदिर तक एक विशाल रथ यात्रा निकलेगी. वर्ष 2007 से यह रथ यात्रा शहर में निकाली जा रही है. इस्कॉन मंदिर द्वारा इस बार मध्यप्रदेश की 17 जगहों से यात्रा निकाली जाएगी. उज्जैन में आज 7 जुलाई, 8 जुलाई बदनावर और बीना, 9 जुलाई टीकमगढ़ और मलंज्खंड, 10 जुलाई छिंदवाडा, 11जुलाई को अशोक नगर, बालाघाट और बड़वानी, 12 जुलाई को सिवनी और तराना, 13 जुलाई को नागदा और मंदसौर, 14 जुलाई को नीमच, गुना और आष्टा तथा 15 जुलाई को उज्जैन में उल्टा रथ के नाम से विख्यात वापसी रथ-यात्रा होगी.