मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

महाकाल की नगरी में बुलडोजर कार्रवाई, सिंहस्थ क्षेत्र के खड़े अतिक्रमण को किया धराशायी

सिंहस्थ 2028 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, 90 अतिक्रमण को हटाया.

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 4 hours ago

UJJAIN ACTION AGAINST ENCROACHMENT
अतिक्रमण पर कार्रवाई (ETV Bharat)

उज्जैन: आगामी सिंहस्थ कुम्भ 2028 की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन द्वारा लगातार दूसरे दिन भी आजाद कॉलोनी में अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी रही. नगर निगम और राजस्व विभाग की टीम की संयुक्त कार्रवाई में 51 मकानों को तोड़ा गया. प्रशासन ने कुल 16 बीघा जमीन पर अवैध निर्माण को चिन्हित किया था, जिसमें 90 मकान और गोदाम शामिल थे. इस दौरान 150 पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद थे.

गलत जगह पर बने थे मकान

एसडीएम लक्ष्मी नारायण गर्ग ने बताया कि, ''उज्जैन में सभी अवैध अतिक्रमण पर करवाई की जाएगी.'' उन्होंने कहा कि "नोटिस जारी करने के बावजूद अतिक्रमण नहीं हटाए गए थे. कुछ मकानों की रजिस्ट्री वैध थी, लेकिन वे गलत जगह पर बने थे, जिसके चलते कार्रवाई की गई है. दुकान और गोदाम को हटाने की कार्रवाई के बाद आज मकान को तोड़ने की कार्रवाई की जा रही है."

अवैध मकानों को किया गया जमींदोज (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

विदिशा में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, करोड़ों की जमीन को कराया खाली

मुरैना में चला बुलडोजर, दबंगों ने किया था 2 करोड़ की सरकारी जमीन पर अतिक्रमण

धोखाधड़ी करने वाले पर हो सकती है कार्रवाई

आरोप है कि, कॉलोनी काटने वालों ने धोखाधड़ी से जमीन बेची थीं. प्लॉटों की रजिस्ट्री एक जगह की गई, जबकि प्लॉट दूसरी जगह काटे गए. कई वर्षों से यहां रह रहे लोगों को हटाकर प्रशासन ने जमीन को कब्जा मुक्त किया. हालांकि, अवैध कॉलोनी बनाने वालों पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. प्रशासन की ओर से कहा गया है कि यदि जमीन बेचने वाले के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाता है, तो उसके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details