मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

उज्जैन में 'वीर हनुमान' का 3डी प्रोजेक्शन, सीरियल के सभी अभिनेता रहे मौजूद - VEER HANUMAN SERIAL 3D PROJECTION

मध्य प्रदेश के उज्जैन में रामघाट पर 'वीर हनुमान' सीरियल का 3डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन प्रस्तुत किया गया.

UJJAIN VEER HANUMAN SHOW AT RAMGHAT
उज्जैन में 'वीर हनुमान' का हुआ 3डी प्रोजेक्शन (ETV Bharat)

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 25, 2025, 1:14 PM IST

उज्जैन: जिले में पवित्र राम घाट पर सोमवार को अद्भुत नजारा देखने को मिला. जहां आकाश में भगवान हनुमान की दिव्य जीवन यात्रा पर बने शो (सीरियल) 'वीर हनुमान' का 3डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन प्रस्तुत किया गया. इस दौरान शो के प्रमुख कलाकार आरव चौधरी, सायली सालुंखे, माहिर पांधी सहित कई लोग राम घाट पर मौजूद थे. 'वीर हनुमान' का प्रसारण सोनी सब पर आगामी 11 मार्च 2025 से शुरू होगा.

वीर हनुमान सीरियल से होगा अद्भुत अनुभव

इस ऐतिहासिक क्षण पर धारावाहिक के मुख्य कलाकार आरव चौधरी ने कहा, " इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए मैं उज्जैन वासियों का आभार व्यक्त करता हूं. मुझे इस शो में भगवान हनुमान के पिता केसरी का किरदार निभाने का मौका मिला. भारत में पहली बार आकाश में 3डी होलोग्राफिक प्रोजेक्शन के माध्यम से इतिहास रचा गया है. यह शो दर्शकों के लिए एक अद्भुत अनुभव है."

सीरियल के सभी अभिनेता रामघाट पर रहे मौजूद (ETV Bharat)

धारावाहिक दर्शकों के लिए वरदान

इस शो में भगवान हनुमान की माता अंजनी की भूमिका निभा रहीं अभिनेत्री सायली सालुंखे ने कहा, " उज्जैन आकर मुझे शिप्रा आरती में शामिल होने का अवसर प्राप्त हुआ. यह मेरे लिए अविस्मरणीय अनुभव है. 'वीर हनुमान' शो धारावाहिक दर्शकों को भगवान हनुमान, माता अंजनी जैसे पात्रों के जीवन से रूबरू कराएगा."

बाल हनुमान का किरदार निभाने वाले बाल कलाकार आर्य ने कहा, " शो में भगवान हनुमान की उस कहानी को दिखाया गया है, जब भगवान को अपनी अलौकिक शक्तियों का ज्ञान नहीं था."

ABOUT THE AUTHOR

...view details