नूंह: हरियाणा के नूंह में उजीना ड्रेन के ऊपर गंगवानी गांव में पिछले करीब 1 साल से जो पुल टूटा हुआ था, अब वह जल्दी ही बनकर तैयार होगा. सिंचाई विभाग ने इस पर निर्माण कार्य बरसात थमते ही तेज कर दिया है। इस पुल पर तकरीबन पौने 3 करोड़ रुपये की लागत आएगी. सिंचाई विभाग के जूनियर इंजीनियर के मुताबिक पुल की चौड़ाई लगभग 24 फिट होगी. जबकि इसकी लंबाई तकरीबन 60 फीट होगी.
पुल टूटने से परेशान हैं ग्रामीण: आपको बता दें कि यह पुल कंडम होने के चलते करीब 1 साल पहले डैमेज हो गया था. यह पुल अकबरपुर, गंगवानी, झारपुडी, बादली, मामलीका इत्यादि आधा दर्जन से अधिक गांवों को आपस में जोड़ता था. इस पुल से इन गांवों के किसान अपने खेतों में जुताई, बिजाई, सिंचाई करने के अलावा फसल कटाई इत्यादि के लिए जाते थे. इस पुल के टूटे होने के चलते बरसात के सीजन में ग्रामीणों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. खासकर उन महिलाओं को जो रोजाना पानी में से निकलकर हरा चारा पशुओं के लिए लेकर आती है.
खेतों में जाने नहीं जा पा रहे ग्रामीण: पुल टूटने की वजह से कई किलोमीटर लंबे रास्ते से लोगों को अपने खेतों तक पहुंचना पड़ता था. लेकिन जैसे ही बरसात थमी, सिंचाई विभाग ने इस पुल का निर्माण शुरू कर दिया है. इससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. उन्होंने कहा कि पिछले कई महीने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन निर्माण कार्य शुरू होने से अब उनकी मुसीबत कम होती दिखाई दे रही है. इस बार बरसात अधिक हुई थी और बरसाती पानी की निकासी के लिए यह उजीना ड्रेन कई दशक पहले बनाई गई थी. इसमें तेज बहाव की वजह से काफी दिनों तक लोगों का कटाव अपने खेतों से पूरी तरह से हो गया था. ग्रामीण अपने खेतों में कटाई, सिंचाई इत्यादि करने तक के लिए नहीं जा पा रहे थे.