दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

JNU की UG और COP कोर्सेज में दाखिले की अंतिम तिथि कल, जानें फिर कब मिलेगा मौका - JNU ADMISSION 2024

जेएनयू की स्नातक और सीओपी कोर्सेज की पहली सूची में दाखिले की अंतिम तिथि 27 अगस्त है. इसके बाद बची सीटों के लिए दूसरी सूची जारी की जाएगी.

delhi news
स्नातक और सीओपी कोर्सेज में दाखिला (File Photo)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 26, 2024, 4:09 PM IST

नई दिल्ली: जेएनयू के स्नातक और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिशिएंसी (सीओपी) कोर्सेज की पहली सूची में दाखिले के लिए अंतिम तिथि नजदीक है. इसलिए पहली सूची में सीट मिलने वाले छात्र-छात्राएं आवेदन और फीस जमा करके अपना दाखिला सुनिश्चित कर लें. जेएनयू की स्नातक और सीओपी कोर्सेज की पहली सूची में दाखिले की अंतिम तिथि 27 अगस्त है. इसके बाद बची सीटों के लिए दूसरी सूची 30 अगस्त को जारी की जाएगी. दाखिले के लिए सूची में अपना नाम देखने के लिए छात्र छात्राएं इस लिंक https://jnuee.jnu.ac.in/ पर जाकर अपनी आवेदन संख्या और पासवर्ड डालकर देख सकते हैं.

स्नातक और सीओपी कोर्सेज के दाखिला कार्यक्रम के अनुसार दूसरी सूची में दाखिले के लिए चयनित विद्यार्थियों को दस्तावेजों के वेरिफिकेशन के लिए 2 से 5 सितंबर तक का समय दिया जाएगा. अगर दूसरी सूची के बाद भी सीटें खाली रहती हैं तो तीसरी सूची जारी की जाएगी. दाखिले के लिए जेएनयू ने पहली सूची 24 अगस्त को जारी की थी. उससे पहले दाखिले के लिए पंजीकरण की प्रक्रिया दो अगस्त से जारी थी.

ज्यादा छात्र-छात्राओं को मौका देने के लिए डीयू ने यूजी और सीओपी कोर्सेज में पंजीकरण की अंतिम तिथि को बढ़ा दिया था. यूजी और सीओपी कोर्सेज में दाखिले के लिए पंजीकरण की तिथि को बढ़ाकर 14 अगस्त तक किया गया था. इससे पहले अंतिम तिथि 12 अगस्त तक थी, जिनको जेएनयू के सेक्शन ऑफिसर एडमिशन विनोद कुमार ने नोटिफिकेशन जारी करके अंतिम तिथि को बढ़ा दिया था.

जेएनयू में स्नातक दाखिले की 700 सीटेंःजेएनयू में स्नातक कोर्सेज में करीब 700 सीटें हैं, जिनमें बीएससी आयुर्वेद भी शामिल है. बीएससी आयुर्वेदा में दाखिले के लिए 12वीं कक्षा में बायोलॉजी होना अनिवार्य है. साथ ही बायोलॉजी से सीयूईटी यूजी भी पास होना चाहिए. जेएनयू में स्नातक कोर्सेज में अधिकतर भाषा वाले कोर्स हैं. इनमें मुख्य रूप से विदेशी भाषाएं शामिल हैं. इनमें रशियन, जर्मन, स्पैनिश, चाइनीज़, जैपनीज, कोरियन, पर्शियन, अरेबिक और पश्तो भाषा शामिल है. बीए के कोर्सेज में 500 से ज्यादा सीटें हैं. बीटेक में करीब 150 सीटें हैं. हालांकि, बीटेक में दाखिला जेईई एडवांस के अंकों के आधार पर दिया जाता है. उसका सीयूईटी से कोई लेना देना नहीं है.

ये भी पढ़ें:JNU में अंडरग्रेजुएट दाखिले के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि बढ़ी, जानें छात्र कब तक कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन

ये भी पढ़ें:जेएनयू छात्रों का शिक्षा मंत्रालय तक पैदल कूच, पुलिस ने रोका तो जमकर हुई धक्का-मुक्की

ABOUT THE AUTHOR

...view details