रुद्रपुर:उधमसिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में पुलिस ने काशीपुर बाइपास से एक युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से पुलिस को दो तमंचे, दो तलवार और एक फरसा बरामद हुआ है. आरोपी पर पहले भी रुद्रपुर कोवताली और यूपी के बिलासपुर थाने में मुकदमे दर्ज है.
पुलिस के मुताबिक गुरुवार 14 नवंबर दोपहर को उन्हें सूचना मिली थी कि काशीपुर बाईपास रोड पर कार और बाइक वालों के बीच विवाद हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो एक युवक लोडेड तमंचे के साथ कार के पास खड़ा हुआ था, जिस पुलिस ने तमंचे के साथ दबोच लिया.
पूछताछ में कार चालक ने अपना नाम गुरप्रीत सिह ऊर्फ गोपी निवासी डिबडिबा थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश बताया. कार की तलाशी लेने पर उसमें से एक और लोडेड तमंचा 315 बोर का, दो धारदार तलवारे व एक फरसा बरामद हुआ.
पुलिस के मुताबिक आरोपी युवक ने बताया कि बीती रात डिबडिबा बिलासपुर में आरोपी के घर कुछ लोगो ने फायरिंग की थी. वहीं गुरुवार को हैलमेट पहले अज्ञात बाइक सवार दो लोगों ने उसकी कार को टक्कर मारी थी. उसे शक है कि बाइक सवार व्यक्तियों ने देर रात उसके घर पर फायरिंग की थी और वो आज उसे जान से मारने के लिए आए थे. इसीलिए वो 315 बोर का तमंचा लेकर कार से उतारा था, लेकिन तमंचा देकर दोनों युवक भाग गए. आरोपी के खिलाफ पूर्व में रुद्रपुर और बिलासपुर में भी मुकदमे दर्ज है.
पढ़ें---