रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जनपद पुलिस ने 2.744 किलोग्राम चरस के साथ नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है. बरामद चरस की कीमत पांच लाख रुपए आंकी जा रही है. आरोपी पहाड़ से चरस की खेप ला कर जनपद में सप्लाई करते थे. इस बार उनके चरस सप्लाई करने से पहले ही पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
उधम सिंह नगर में 4 नशा तस्कर गिरफ्तार: SOG और नानकमत्ता पुलिस ने चरस की तस्करी कर रहे चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से एक कार सहित 2.744 किलोग्राम चरस बरामद की है. बरामद चरस की अंतराष्ट्रीय बाजार में पांच लाख रुपए कीमत आकी जा रही है. आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जा रहा है.
कार से कर रहे थे चरस तस्करी: जानकारी के मुताबिक बुधवार देर रात पुलिस टीम को सूचना मिली थी कि नानकमत्ता क्षेत्र में नशीले पदार्थ की तस्करी होने जा रही है. इस पर टीम ने देर रात प्रतापपुर चौकी क्षेत्र के पास चेकिंग अभियान चलाया. तभी एक कार सामने से आती हुई दिखाई दी. कार को रोकने का इशारा किया गया तो कार चालक सहित बैठे लोग सकपका गए.