रुद्रपुरः उधम सिंह नगर की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) की टीम ने चार लाख की चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी चरस तस्कर नैनीताल के बिंदुखत्ता से चरस की खेप लाकर उधम सिंह नगर के पंतनगर यूनिवर्सिटी, सिडकुल और ट्रांजिट कैंप में ऊंचे दाम पर बेचा करता था. ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है.
उधम सिंह नगर की एएनटीएफ टीम ने नशे का कारोबार करने वाले एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. आरोपी से चार लाख रुपए की दो किलो से अधिक चरस बरामद की है. आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. पुलिस के मुताबिक, एएनटीएफ टीम का आनंदपुर रोड आनंदपुर-गंगापुर तिराहा थाना-ट्रांजिस्ट कैंप क्षेत्र में चेकिंग अभियान चल रहा था. तभी एक युवक बिना नंबर की स्कूटी पर सवार आता दिखाई दिया. टीम ने स्कूटी सवार को रोकने का इशारा किया. लेकिन सवार सकपका गया. शक होने पर टीम ने जब तलाशी ली तो युवक के कब्जे से दो किलो 35 ग्राम चरस बरामद हुई.