उदयपुर.जिले के जोगी तालाब इलाके में स्थित एक निजी फार्म हाउस में हुए चौकीदार की हत्या के मामले का गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चौकीदार कन्हैया लाल की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि 19 फरवरी को कन्हैया की पत्नी बाबुड़ी ने ही उनके रिश्तेदारों को कन्हैया लाल की हत्या होने की जानकारी दी थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.
झगड़े में की पति की हत्या : थानाधिकारी अजय सिंह बताया कि पुलिस ने जब कन्हैया लाल की पत्नी से पूछताछ की तो उसके बयानों में विरोधाभास नजर आया. इस पर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी पत्नी ने बताया कि कन्हैयालाल उसके चरित्र पर शक करता था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच में लगातार झगड़े होते थे. 19 फरवरी की रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आवेश में आकर उसने लठ्ठ से कन्हैया के सिर पर वार कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई.