राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

उदयपुर पुलिस ने किया चौकीदार की हत्या का खुलासा, पत्नी ने उतारा था मौत के घाट - Wife murdered husband in Udaipur

उदयपुर में चौकीदार की हत्या का खुलासा पुलिस ने कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में उसकी पत्नी को ही गिरफ्तार किया है.

Watchman murder revealed
Watchman murder revealed

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 9:57 PM IST

उदयपुर.जिले के जोगी तालाब इलाके में स्थित एक निजी फार्म हाउस में हुए चौकीदार की हत्या के मामले का गोवर्धन विलास थाना पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने चौकीदार कन्हैया लाल की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. मामले का खुलासा करते हुए थानाधिकारी अजय सिंह राव ने बताया कि 19 फरवरी को कन्हैया की पत्नी बाबुड़ी ने ही उनके रिश्तेदारों को कन्हैया लाल की हत्या होने की जानकारी दी थी. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू की.

झगड़े में की पति की हत्या : थानाधिकारी अजय सिंह बताया कि पुलिस ने जब कन्हैया लाल की पत्नी से पूछताछ की तो उसके बयानों में विरोधाभास नजर आया. इस पर जब उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. आरोपी पत्नी ने बताया कि कन्हैयालाल उसके चरित्र पर शक करता था और इसी बात को लेकर दोनों के बीच में लगातार झगड़े होते थे. 19 फरवरी की रात को भी दोनों के बीच झगड़ा हुआ और आवेश में आकर उसने लठ्ठ से कन्हैया के सिर पर वार कर दिया. इससे उसकी मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें-अवैध संबंध के शक में पति ने गला रेत कर की पत्नी की हत्या, खुद ने भी की आत्महत्या

थानाधिकारी ने बताया कि उसके परिजन नानालाल मीना ने शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें बताया था कि कन्हैया लाल बीते 16 वर्ष से जोगी तालाब स्थित निजी फार्म हाउस पर चौकीदारी का काम करता था. 19 फरवरी को कन्हैया लाल की पत्नी ने उसे फोन कर कहा था की उसका पति अपने कमरे में मृत अवस्था में पड़ा है. जिसके बाद मौके पर जाकर देखा तो मृतक के सिर से खून बह रहा था. शरीर में चोट के निशान थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details