उदयपुर.राजस्थान के उदयपुर में हुए बहुचर्चित कन्हैया हत्याकांड की आज दूसरी बरसी है. वहीं, एनआईए ने मालदास स्ट्रीट स्थित भूतमहल की कन्हैयालाल की दुकान सुप्रीम टेलर को खोल दिया है. हत्याकांड के बाद से ही यह दुकान बंद पड़ी थी, लेकिन पिछले दिनों एनआईए ने इस दुकान को खोलने के आदेश दिए थे, जिसके बाद कन्हैया के बड़े बेटा यश ने इस दुकान को पुलिस की मौजूदगी में खोल दिया. आप भी पहली बार ईटीवी भारत पर इस दुकान के खुलने के एक्सक्लूसिव विजुअल देखें, कि कैसे 2 साल बाद दुकान धूल के अंबार से सनी है. इन विजुअल में देख सकते हैं कि दुकान में कन्हैया की कपड़े सिलने की मशीन भी रखी थी, जो उसके बेटे के जन्म से भी पुरानी है. इतना ही नहीं दुकान में 2022 जून का कैलेंडर भी लगा हुआ था. इस कैलेंडर पर कपड़े देने वाले व्यक्ति का नाम भी लिखा गया था.
यश ने बताया कि यहां बड़ी संख्या में लोगों के कपड़े रखे हैं. कई लोगों के सूट के कपड़े और पैंट-शर्ट के कपड़े यहां पड़े हैं, जो उनके पिता को लोगों ने सिलाने के लिए दिए हैं, तो कुछ तैयार भी पड़े हुए हैं. फिलहाल पिता के कपड़े सिलने की मशीन को तो उनके बेटे यश घर लेकर आ गए हैं, लेकिन अभी भी कपड़े सिलने की कतरन वहीं पड़ी हुई है. वहीं दीवार पर एक घड़ी लटकी है, जो उस वक्त तो चालू थी, लेकिन शायद कन्हैया की मौत के बाद ही अब उसने भी टिक-टिक करना बंद कर दिया.
इसे भी पढ़ें :बीते दो साल, अब भी अधूरी न्याय की आस, कन्हैया के 'लाल' ने सुनाई दर्द भरी दास्तां - Kanhaiyalal Murder Case
पुलिस ने जैसे ही दुकान खोली, कन्हैया का बेटा यश फूट-फूट कर रोने लगा. इस दुकान में उसके पिता की यादें बसी है. दुकान में पड़ी हर वस्तु से उसके पिता का वास्ता है. उसके पिता की रोजी-रोटी यही थी. इसी दुकान से कन्हैया ने अपने परिवार का पेट भरा है. इसी दुकान से कन्हैया ने यश और उसके छोटे भाई को इतना बड़ा किया है. दुकान में पड़ी कपड़े काटने की कैंची को देख यश की आंखों में आसुंओं के सैलाब सा उमड़ पड़ा, क्योंकि इस कैंची पर आज भी कन्हैया की अंगुलियों की छाप है.