दौसा :जिले में शनिवार सुबह भांकरोटा जैसा हादसा होते-होते टल गया. दरअसल, एलपीजी इंडेन गैस से भरा एक टैंकर गुजरात से उत्तराखंड की ओर जा रहा था. इस दौरान जयपुर आगरा नेशनल हाईवे 21 पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से आगे अट्ठा बजौरी के पास टैंकर के टायर के लेदर चिपक गए, जिससे टैंकर के टायर से धुंआ निकलने लगा. टायर से धुंआ निकलता देख ड्राइवर ने तत्परता दिखाते हुए टैंकर को हाईवे के किनारे खड़ा कर दिया. मामले की जानकारी दौसा पुलिस सहित इंडेयन गैस के उच्चाधिकारियों को दी. घटना की सूचना मिलते ही दौसा प्रशासन में हड़कंप मच गया. वहीं, सदर थाने का जाप्ता तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हो गया.
मौके पर पानी की व्यवस्था होने से पाया आग पर काबू :जिले के सदर पुलिस के ड्यूटी अधिकारी भीखाराम ने बताया कि टैंकर एलपीजी गैस लेकर गुजरात से उत्तराखंड जा रहा था. इस दौरान जयपुर भरतपुर रोड पर दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से आगे टैंकर के टायर के लेदर चिपकने से उसमें आग लग गई. घटना के बाद तुरंत फायर ब्रिगेड टीम को सूचना दी गई. हालांकि, जिस जगह पर टैंकर में आग लगने की घटना हुई थी, वहां पानी की व्यवस्था थी, जिसके चलते आमजन के सहयोग से पानी डालकर आग पर तुरंत काबू पा लिया गया था.