पोकरण:शहर के एकों की पोल स्थित पालीवाल छात्रावास के पीछे से अज्ञात लोगों ने दो व्यक्तियों का अपहरण कर लिया. इसके बाद पिलवा गांव की सरहद पर ले जाकर मारपीट की और अधमरी हालत में वहीं छोड़ कर फरार हो गए. पिलवा गांव की सरहद पर मेघवालों की ढाणी के लोगों ने दो युवकों को दर्द से कहराते हुए सुना, तो उनके पास पहुंचे. जहां से ग्रामीणों ने आपातकालीन सेवा 108 और पुलिस को फोन किया. घायलों को 108 की सहायता से अस्पताल पहुंचाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को जोधपुर रैफर कर दिया.
जानकारी के अनुसार पोकरण के एकों की पोल निवासी माधोसिंह पुत्र मदनसिंह रावणा राजपूत और उसका दोस्त पप्पूसिंह पुत्र इंद्रसिंह रावणा राजपूत, निवासी देणोक पालीवाल छात्रावास के पीछे से बाइक पर जा रहे थे. तभी एक गेटवे और एक स्विफ्ट गाड़ी आई. उसमें से कुछ लड़के उतरे और उतरते ही बाइक पर बैठे माधोसिंह और पप्पूसिंह को मुक्के मारना शुरू कर दिया. तभी पीछे से एक लड़के ने पप्पूसिंह के सिर पर सरिए से वार किया. जिसके कारण वह धराशायी हो गया.
पढ़ें:पत्नी ने पति के सिर पर डंडा मार की हत्या, अधमरी हालात में अस्पताल के बाहर छोड़ गई थी पत्नी
दोनों युवकों को पकड़कर गाड़ी में डाला और उनके साथ मारपीट की. साथ ही दोनों के मोबाइल छीन कर स्विच ऑफ कर दिए. रात में दोनों लड़कों को देवातू लेकर गए. फिर देवातू से पीलवा की तरफ ले गए, रास्ते में दोनों के हाथ पकड़कर गाड़ी से नीचे पटक दिया. साथ माधोसिंह के पैर पर पत्थर फैंक कर पैर तोड़ दिया. इसके साथ ही पप्पूसिंह को भी पटककर उसके पैर पर पत्थर मारा. दोनों को अधमरा अवस्था में छोड़कर अपहरण करने वाले वहां से चले गए. जिसके बाद आस-पास के लोग एकत्रित हुए. जिनके फोन से घर परिवार को फोन किया तथा 108 एंबुलेंस दोनों घायलों को पीलवा अस्पताल लेकर आई. इस संबंध में उन्होंने पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की.
पढ़ें:अधमरी हालात में मिला युवक, पुलिस कर रही है जांच
भाई की लव मैरिज से नाराज थे परिजन: घायल माधवसिंह ने पुलिस को रिपोर्ट में बताया कि उसके छोटा भाई श्रवणसिंह ने 10 दिन पहले देवातु की रहने वाली निरमा कंवर पुत्र जबरसिंह रावणा राजपूत से प्रेम विवाह किया था. निरमा कंवर उसके मामा के साले की पुत्री है. श्रवणसिंह शनिवार की शाम को ही निरमा कंवर को लेकर पोकरण आया था. वहीं इस शादी से लड़की का पूरा परिवार नाराज था.