झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवक की मौत, आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर किया पथराव - Road Accident in Pakur - ROAD ACCIDENT IN PAKUR

पाकुड़ में टैक्टर की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है. हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने ना सिर्फ हंगामा किया, बल्कि मौके पर पहुंची पुलिस पर पथराव भी किया.

Road Accident in Pakur
हादसे के बाद घटनास्थल की तस्वीरें (फोटो- ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 25, 2024, 4:35 PM IST

पाकुड़: नगर थाना क्षेत्र के टिनबंगला के पास मुख्य सड़क पर ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे के बाद सैकड़ों लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी और सड़क जामकर हंगामा करने लगी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित लोगों को शांत करने की कोशिश की. हालांकि लोगों ने पुलिस पार्टी पर ही पथराव कर दिया. इसके बाद पुलिस ने मोर्चा संभालता और किसी तरह लोगों को शांत कराया.

स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क से पत्थर लदा ट्रैक्टर तेज गति से जा रहा था इसी दौरान उसने बाइक को टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार बाबर शेख और सैफ शेख ट्रैक्टर के टायर के नीचे आ गए और घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गयी. हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची तो आक्रोशित परिजनों सहित स्थानीय लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. हालांकि किसी तरह पुलिस ने लोगों को शांत कराया. प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन मौके पर हैं. उन्होंने शव को ट्रैक्टर के नीचे से निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मृतक के परिजनों ने बताया कि बाबर और सैफ ट्रेक्टर के नीचे दबा हुआ था और पुलिस प्रशासन ने न तो एम्बुलेंस बुलाया और न ही ट्रैक्टर के नीचे से उनकी बॉडी को निकालने का प्रयास किया, जिस कारण दोनों की मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया कि अगर पुलिस सक्रिय रहती तो दोनों की जान बच सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details