फर्रुखाबाद:उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में गुरुवार को 6 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप का मामला सामने आयी है. दरअसल, खेत पर शौच करने गई बालिका के साथ दो युवकों ने मंगलवार को रेप की वारदात को अंजाम दिया. दूसरे दिन शाम को बालिका की हालत बिगड़ी, तो परिजन ने उसे चिकित्सक के पास ले गए. तब गैंगरेप की वारदात की जानकारी हुई. पुलिस ने दोनों युवक को हिरासत में लिया है.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इसको लेकर जिले के एसपी विकास कुमार ने बताया कि पुलिस को पीड़ित के परिजन ने बताया की मऊदरवाजा थाना क्षेत्र के गांव की रहने वाली 6 वर्षीय बालिका की हालत बुधवार को बिगड़ गई. इसके बाद परिजनों ने उसे अस्पताल ले गए. वहां बालिका के साथ गैंगरेप होने का पता चला.
पुलिस ने बताया कि बालिका मंगलवार शाम खेत पर शौच करने गई थी तभी आरोपी युवकों ने उसके साथ रेप किया. फिलहाल परिजन के शिकायत पर दोनों आरोपी को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. एसपी ने बताया कि घटना स्थल पर पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक डॉ संजय कुमार सीओ प्रदीप कुमार सहित अधिकारी गण मौका-ए-वारदात पर पहुंचे. मामले की जांच की जा रही है.