पलामू: जमीन विवाद में गोली का बदला लेने के लिए चाकू से हत्या कर दी गयी. गोलीबारी के एक साल बाद दो दोस्तों की चाकू से हत्या कर दी गई. दोनों का शव कोयल नदी के किनारे से बरामद किया गया है. पहली हत्या चैनपुर थाना क्षेत्र में हुई जबकि दूसरी हत्या टाउन थाना क्षेत्र में हुई. दोनों हत्याओं में युवकों का गला काटा गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है.
दरअसल, पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ निवासी राजेश कुमार अपने दोस्त बौधा के साथ सुबह टहलने के लिए कोयल नदी के किनारे गये थे. इसी क्रम में अपराधियों ने घात लगाकर दोनों पर हमला कर दिया. इस हमले में अपराधियों ने राजेश कुमार की गला रेत कर मौके पर ही हत्या कर दी. वहीं जान बचाने के लिए बौधा भागने लगे. भागने के क्रम में अपराधियों ने नदी के दूसरे किनारे पर उसकी भी गला रेत कर हत्या कर दी.
"दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर हत्या हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शुरुआत में यह कहानी सामने आई थी कि पहले युवक की हत्या के प्रतिशोध में दूसरे युवक की हत्या की गई है. बाद में जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि एक ही गुट के अपराधियों ने दोनों की हत्या की है." - सोनू कुमार, चैनपुर थाना प्रभारी
जमीन को लेकर था विवाद