झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जमीन विवाद में दो युवकों की गला रेतकर हत्या, नदी के अलग-अलग किनारे पड़े मिले दोनों शव - Murder in Palamu - MURDER IN PALAMU

Murder in land dispute in Palamu. पलामू के चैनपुर में जमीन विवाद में दो युवकों की हत्या कर दी गई. दोनों दोस्त थे. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.

Murder in land dispute
Murder in land dispute

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Mar 24, 2024, 9:54 AM IST

Updated : Mar 24, 2024, 11:13 AM IST

पलामू: जमीन विवाद में गोली का बदला लेने के लिए चाकू से हत्या कर दी गयी. गोलीबारी के एक साल बाद दो दोस्तों की चाकू से हत्या कर दी गई. दोनों का शव कोयल नदी के किनारे से बरामद किया गया है. पहली हत्या चैनपुर थाना क्षेत्र में हुई जबकि दूसरी हत्या टाउन थाना क्षेत्र में हुई. दोनों हत्याओं में युवकों का गला काटा गया है. घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच कर रही है.

दरअसल, पलामू के चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ निवासी राजेश कुमार अपने दोस्त बौधा के साथ सुबह टहलने के लिए कोयल नदी के किनारे गये थे. इसी क्रम में अपराधियों ने घात लगाकर दोनों पर हमला कर दिया. इस हमले में अपराधियों ने राजेश कुमार की गला रेत कर मौके पर ही हत्या कर दी. वहीं जान बचाने के लिए बौधा भागने लगे. भागने के क्रम में अपराधियों ने नदी के दूसरे किनारे पर उसकी भी गला रेत कर हत्या कर दी.

"दोनों के बीच काफी दिनों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर हत्या हुई है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. शुरुआत में यह कहानी सामने आई थी कि पहले युवक की हत्या के प्रतिशोध में दूसरे युवक की हत्या की गई है. बाद में जब पुलिस ने जांच की तो पता चला कि एक ही गुट के अपराधियों ने दोनों की हत्या की है." - सोनू कुमार, चैनपुर थाना प्रभारी

जमीन को लेकर था विवाद

दरअसल, चैनपुर थाना क्षेत्र के सेमरटांड़ के श्याम और राम नामक व्यक्ति के साथ राजेश कुमार के परिवार के सदस्यों के बीच जमीन विवाद चल रहा था. एक साल पहले भी इसी विवाद में फायरिंग हुई थी. इसके बाद दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ गया. रविवार की सुबह राजेश नदी में शौच के लिए गया था. इसी क्रम में दूसरे पक्ष के लोगों ने चाकू से उसका गला काट दिया. फिर वहां से भाग रहे बौधा की हत्या कर नदी के दूसरी छोर पर फेंक दिया.

यह भी पढ़ें:पंडरा डबल मर्डर: नागपुरी फिल्म का हीरो निकला दोहरे हत्याकांड का आरोपी

यह भी पढ़ें:गोड्डा में डबल मर्डर: दंपती की हत्या कर शव को जलाया, हत्यारोपी पुलिस के शिकंजे में

यह भी पढ़ें:डबल मर्डर से दहला देवघर, बुजुर्ग दंपती की निर्मम हत्या, बॉक्स में छिपकर बैठा था हत्यारा

Last Updated : Mar 24, 2024, 11:13 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details