लोहरदगा: जिला में फिर एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला है. इस सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौके पर मौत हो गई है. ये घटना लोहरदगा शहरी क्षेत्र की है. सबसे महत्वपूर्ण बात है कि यह घटना डीसी कार्यालय रोड की है. जहां पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार दोनों युवकों को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे दोनों युवकों की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद मौके पर पहुंची पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी हुई है.
घूमने निकले थे दोनों दोस्त
लोहरदगा में सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई है. ये घटना लोहरदगा शहरी क्षेत्र के कचहरी रोड की है. सूचना मिलने के बाद सदर थाना की पुलिस के द्वारा शवों को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के लिए लोहरदगा सदर अस्पताल भेज दिया गया है. मृतकों की पहचान गुमला जिला के घाघरा निवासी तिजु उरांव के पुत्र विजय उरांव और गुमला जिला के विशुनपुर निवासी संजीवन उरांव के रुप में हुई है. ये दोनों बलदेव साहू महाविद्यालय के छात्र थे. दोनों ने इस बार इंटर की परीक्षा उतीर्ण की है.