सहारनपुर : सहारनपुर के थाना फतेहपुर इलाके के गांव गंदेवड़ा में बारात की रवानगी के समय उस वक्त अफरा तफरी मच गई, जब गाड़ी का सनरूफ खोलकर आतिशबाजी की जा रही थी. आतिशबाजी से निकली चिंगारी से कार में रखे पटाखों में आग लग गई. कार में रखे पटाखे धमाके के साथ फूटने लगे. इस दौरान आतिशबाजी कर रहा युवक और उसका दोस्त कार में ही फंस गए.
देखते ही देखते कार में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया. जैसे तैसे दूल्हे के भाई जावेद ने मुंह पर जैकेट लपेटकर दोनों युवकों को जलती कार से बाहर निकाला. लेकिन दोनों युवक बुरी तरह झुलस गए. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मौके पर मौजूद लोगों की मदद से कार में लगी आग पर काबू पाया गया. लोग जावेद की हिम्मत की तारीफ कर रहे हैं.
आपको बता दें कि मंगलवार की रात फतेहपुर थाना इलाके के गांव गंदेवड़ा निवासी अकबर पुत्र मुंतसार की बरात, रात को देहरादून के लिए रवाना हो रही थी. इस दौरान गांव के ही दो युवक कार की सनरूफ खोलकर आतिशबाजी कर रहे थे.