दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नोएडा में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत - road accident in Noida - ROAD ACCIDENT IN NOIDA

नोएडा में तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस का कहना है कि मृतकों के परिजनों की ओर से थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई है, शिकायत मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 21, 2024, 10:52 PM IST

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में चारों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों की ओर से अभी तक संबंधित थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई है.

दो युवकों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी:एसीपी 2 नोएडा अरविंद कुमार ने बताया कि एटा निवासी मुकेश सिंह, अलीगढ़ निवासी कैलाश कुमार, लायक सिंह और अनिल सेक्टर-61 स्थित यू फ्लेक्स ग्लोबल कंपनी में काम करते थे. शनिवार रात एक बजकर 45 मिनट पर चारों एक बाइक पर सवार होकर सेक्टर-63 की तरफ जा रहे थे. जब वह फोर्टिस अस्पताल से सेक्टर-62 की तरफ जाने वाले सड़क पर बने पहले यूटर्न पर पहुंचे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी.

टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों बाइक से उछलकर दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद आरोपी कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. चारों घायलों ने राहगीरों से मदद की गुहार लगाई. राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने चारों घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मुकेश को दिल्ली के एम्स अस्पताल के लिए रेफर किया गया. लेकिन, दिल्ली पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. थोड़ी ही देर बाद कैलाश कुमार की मौत भी फोर्टिस अस्पताल में हो गई. लायक सिहं और अनिल को मामूली चोट आई है.

वाहन की टक्कर से पैदल जा रहे युवक की मौत: नोएडा के अगाहपुर ठेके के पास अज्ञात वाहन चालक ने तेजी और लापरवाही से वाहन चलाते हुए पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मारकर घायल कर दिया. टक्कर इतनी जोरदार थी कि मौके पर घायल ने दम तोड़ दिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, मृतक का अंतिम संस्कार करने के बाद उसके पिता ने अज्ञात चालक के खिलाफ सेक्टर-49 थाने में रविवार को केस दर्ज कराया है.

डीएनडी पर हुए हादसे में तीन युवकों की मौत: नोएडा के डीएनडी के पास गुरुवार रात तेज रफ्तार कार के डिवाइडर से टकराने से घायल एक अन्य युवक की रविवार को मौत हो गई. दो युवकों की हादसे के कुछ मिनट बाद मौत हो गई थी. एक अन्य घायल युवती का निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है. फेज वन थाना प्रभारी ने बताया कि हरियाणा नंबर की कार दिल्ली से नोएडा की तरफ आ रही थी. कार में दिल्ली के जनकपुरी निवासी सिद्धार्थ, रजत, प्राकांशिका और चिराग सवार थे.

कार डीएनडी पार करके नोएडा में जैसे पहुंची, तभी फिल्म सिटी के लिए उतरने वाले रास्ते के निकट सड़क के बीचोबीच लगे डिवाइडर से टकरा गई थी. हादसे में कार सवार चारों लोग घायल हो गए थे. हादसे के कुछ ही देर बाद इलाज के दौरान सिद्धार्थ और चिराग ने दम तोड़ दिया था. रजत और प्राकांशिका की हालत गंभीर बनी हुई थी. रविवार को इलाज के दौरान रजत की भी मौत हो गई है. रजत स्नातक का छात्र था. वहीं प्रकांशिका की हालत स्थिर बनी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details