नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा के सेक्टर-62 मेट्रो स्टेशन के पास तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए. गंभीर हालत में चारों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां दो युवकों की मौत हो गई. मृतकों के परिजनों की ओर से अभी तक संबंधित थाने में कोई शिकायत नहीं दी गई है.
दो युवकों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी:एसीपी 2 नोएडा अरविंद कुमार ने बताया कि एटा निवासी मुकेश सिंह, अलीगढ़ निवासी कैलाश कुमार, लायक सिंह और अनिल सेक्टर-61 स्थित यू फ्लेक्स ग्लोबल कंपनी में काम करते थे. शनिवार रात एक बजकर 45 मिनट पर चारों एक बाइक पर सवार होकर सेक्टर-63 की तरफ जा रहे थे. जब वह फोर्टिस अस्पताल से सेक्टर-62 की तरफ जाने वाले सड़क पर बने पहले यूटर्न पर पहुंचे, तभी पीछे से आई तेज रफ्तार कार ने बाइक में टक्कर मार दी.
टक्कर इतनी जोरदार थी कि चारों बाइक से उछलकर दूर जाकर गिरे और गंभीर रूप से घायल हो गए. हादसे के बाद आरोपी कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया. चारों घायलों ने राहगीरों से मदद की गुहार लगाई. राहगीरों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने चारों घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान मुकेश को दिल्ली के एम्स अस्पताल के लिए रेफर किया गया. लेकिन, दिल्ली पहुंचने से पहले ही रास्ते में उसने दम तोड़ दिया. थोड़ी ही देर बाद कैलाश कुमार की मौत भी फोर्टिस अस्पताल में हो गई. लायक सिहं और अनिल को मामूली चोट आई है.