उदयपुर. जिले के गोगुंदा थाना इलाके में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा सामने आया, जहां एक केलूपोस (कच्चे मकान) में आग लगने से एक मासूम की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि 5 वर्षीय मासूम गंभीर रूप से झुलस गया. अचानक लगी आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. ग्रामीणों ने अपने स्तर पर पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन भीषण आग लगने से सबकुछ जलकर राख हो गया.
कच्चे मकान में लगी भीषण आग : स्थानीय लोगों ने बताया कि केलूपोस यानी कच्चे मकान में शुक्रवार को अचानक आग लग गई. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. जब आग लगी तब मकान में दो मासूम बच्चे भी खेल रहे थे. जिसमें एक दो साल का मासूम जिंदा जल गया, जबकि 5 साल का एक बच्चा झुलस गया है. वहीं, कच्चे मकान में रखा गया सारा सामान जलकर राख हो गया. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची.