बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सब्जी की कड़ाही में गिरने से दो साल की बच्ची की मौत, अररिया में सत्संग के दौरान दर्दनाक हादसा - GIR FALL IN VEGETABLE PAN

अररिया में सत्संग के दौरान दर्दनाक घटना घटी. एक दो साल की बच्ची सब्जी की कड़ाही में गिर गयी और उसकी मौत हो गयी.

Accident During Satsang In Araria
अररिया में सत्संग के दौरान दर्दनाक हादसा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 13, 2025, 12:34 PM IST

अररिया:बिहार के अररिया में दो साल की बच्ची कीसब्जी की कड़ाही में गिरने से मौत हो गयी. घटना जिले के पलासी प्रखंड के पिपरा बिजवार पंचायत के पिपरा खुटी टोला छपनिया गांव में रविवार की देर रात हुई. मृतक बच्ची की पहचान नीरज ऋषिदेव की दो वर्षीय बेटी सिमरन कुमारी के रूप में हुई है.

सत्संग दौरान हादसा: परिडनों के अनुसार घर में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. आमंत्रित लोगों के लिए भंडारे का आयोजन था. इसको लेकर बड़ी-बड़ी कड़ाही में सब्जी बनायी जा रही थी. इस दौरान बच्ची खेलने समय गर्म सब्जी से भरी कढ़ाई में गिर गयी. बच्ची गंभीर रूप से झुलस गयी. परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलासी में इलाज ले गया.

इलाज के दौरान मौत: प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बच्ची की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. दो वर्ष की सिमरन की मौत की खबर से परिजनों और आसपास के लोग गमगीन हो गये.

"घर में सत्संग को लेकर भंडारे का आयोजन किया गया था. सब्जी भरी कड़ाही में बच्ची गिर गयी. इलाज के दौरान बच्ची की मौत हो गयी."-परिजन

कड़ाही में सब्जी गर्म थी: घटना के बाद पूजा-पाठ वाले घर में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने बताया कि किसे पता था कि बच्ची खेलते खेलते कड़ाही में गिर जाएगी. कहा कि कड़ाही ढका हुआ नहीं था. सब्जी गर्म रहने के कारण बच्ची का पूरा शरीर झुलस गया.

यह भी पढ़ें:खौलते तेल में गिरे भाई-बहन, एक की मौत, शादी के लिए बनाया जा रहा था लड्डू

ABOUT THE AUTHOR

...view details