अररिया:बिहार के अररिया में दो साल की बच्ची कीसब्जी की कड़ाही में गिरने से मौत हो गयी. घटना जिले के पलासी प्रखंड के पिपरा बिजवार पंचायत के पिपरा खुटी टोला छपनिया गांव में रविवार की देर रात हुई. मृतक बच्ची की पहचान नीरज ऋषिदेव की दो वर्षीय बेटी सिमरन कुमारी के रूप में हुई है.
सत्संग दौरान हादसा: परिडनों के अनुसार घर में सत्संग कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था. आमंत्रित लोगों के लिए भंडारे का आयोजन था. इसको लेकर बड़ी-बड़ी कड़ाही में सब्जी बनायी जा रही थी. इस दौरान बच्ची खेलने समय गर्म सब्जी से भरी कढ़ाई में गिर गयी. बच्ची गंभीर रूप से झुलस गयी. परिजनों ने आनन-फानन में बच्ची को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पलासी में इलाज ले गया.
इलाज के दौरान मौत: प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया. बच्ची की इलाज के दौरान मौत हो गयी. बच्ची की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई. दो वर्ष की सिमरन की मौत की खबर से परिजनों और आसपास के लोग गमगीन हो गये.