झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

कोडरमा के ढिबरा खदान में चाल धंसने से दो मजदूरों की मौत! पांच दिन बाद भी नहीं निकाले गए शव - Collapse Of Mine - COLLAPSE OF MINE

Two workers died in Koderma.कोडरमा में अवैध खदान में चाल धंसने से दो मजदूरों की मौत की बात जिलेभर में आग की तरह फैल गई है. घटना बीते 19 तारीख की बताई जा रही है. मृतकों में एक महिला और एक बालक बताया जा रहा है.

Two Workers Died In Koderma
कोडरमा का ढिबरा खदान (कोलाज इमेज-ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 23, 2024, 3:21 PM IST

कोडरमाःजिले में एक बार फिर से अवैध रूप से संचालित ढिबरा खदान में चाल धंसने से दो मजदूरों की मौत का मामला सामने आया है. घटना डोमचांच और कोडरमा थाना क्षेत्र के बीच पड़ने वाले जंगली इलाके में गुप्त रूप से संचालित अवैध ढिबरा खदान में हुई है. हालांकि प्रशासन ने अब तक मामले की पुष्टि नहीं की है. कोडरमा डीसी ने मामले में जांच की बात कही है.

कोडरमा में ढिबरा खदान हादसे पर रिपोर्ट और बयान देतीं डीसी मेघा भारद्वाज. (वीडियो-ईटीवी भारत)

19 तारीख को चाल धंसने से दब गए थे दो मजदूर

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बीते 19 तारीख को ढिबरा खदान में अवैध खनन करने के दौरान चाल धंसने से एक महिला मजदूर और एक बालक दब गया था, जिन्हें चार दिन बीत जाने के बाद भी बाहर नहीं निकाला जा सका है. खदान में जमींदोज हुए दोनों मजदूर गिरिडीह जिला के तीसरी प्रखंड स्थित कुंडी गांव के निवासी पोलिना देवी और घषणी गांव निवासी 10 वर्षीय संजू भुला बताया जा रहा है.

खदान में हादसा होने के बाद संचालक ने भरवा दिया मिट्टी और मलवा

बताया जाता है कि खदान में हादसा होने के बाद खदान में दबने वाले मजदूरों के अन्य परिवार के सदस्यों को संचालक के द्वारा मौके से भगा दिया गया था. वहीं मामले में यह भी बताया जा रहा है कि महिला मजदूर और नाबालिग के दबने के बाद अवैध खदान के संचालक ने दबे लोगों को निकलवाने की कोशिश की थी, लेकिन कोशिश में विफल होने के बाद संचालक ने खदान के उस हिस्से के ऊपर मिट्टी और मलवा भरवा दिया.जिसके बाद आज तक दबे लोगों को बाहर निकालने की कवायद शुरू नहीं की जा सकी है.

मामले की चल रही है जांचः डीसी

हालांकि मामला प्रकाश में आने के बाद भी जिला प्रशासन अब तक घटनास्थल का पता लगाने में नाकाम रहा है. इस संबंध में कोडरमा डीसी मेघा भारद्वाज ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. सत्यता पाए जाने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ें-

कोडरमा में ब्लू स्टोन के अवैध खनन पर बड़ी कार्रवाई, अवैध खदानों की हो रही डोजरिंग

अभ्रक की अवैध खदानों में जिंदा दफ्न हो रहे गरीब मजदूर, माफिया काट रहे चांदी! - Illegal mines in Giridih

कोडरमा केमिकल फैक्ट्री में हादसा, होज़ पाइप ब्लास्ट होने से एक मजदूर की मौत, तीन घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details