जालौन : जिले के कोंच कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत दुकान से महिलाओं के आभूषण पार करने का मामला सामने आया है. ज्वैलर्स की दुकान पर आईं शातिर महिलाओं ने दुकानदार की नजरें बचाकर करीब एक लाख रुपये के आभूषण पार कर दिए. आभूषणों पर हाथ साफ करने के बाद महिलाएं रफूचक्कर हो गईं. दुकानदार को मामले की जानकारी तब हुई जब वो सोने के डिब्बे गिनती कर रखने लगा, जिसमें सोने के आभूषण का डिब्बा कम मिला. दुकानदार ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए महिलाओं की टप्पेबाजी पकड़ी. जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस इन फुटेज के आधार पर महिला टप्पेबाजों की तलाश कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, घटना उरई मुख्यालय से 30 किलोमीटर कोंच कस्बे की है. मंगलवार को कोंच के सर्राफा मैन मार्केट में दो शातिर महिलाएं जेवर खरीदने के बहाने चर्चित दुकान तनिष ज्वैलर्स के यहां पर पहुंचीं. दुकान मालिक दिनेश उर्फ लल्लू सोनी अपने काम में व्यस्त था. इस दौरान कांउटर पर ज्वैलर्स दुकान पर काम करने वाले राजा से महिलाओं ने सोने के गहने दिखाने को कहा. जब उनके सामने सोने के गहनों से भरे कई डिब्बे आ गए. इसी दौरान एक महिला और युवती दुकान में आ गई. उन्होंने ज्वेलर्स से कान के टॉप्स दिखाने को कहा. दोनों बातें करती रहीं और आभूषण देखती रहीं. इसी बीच आरोपी महिला ने कानों के पांच टॉप्स छिपा लिए. जिनकी कीमत एक लाख रुपए थी. महिलाओं ने बड़ी चतुराई से अपने तरीके से वारदात को अंजाम दिया और आराम से रफूचक्कर हो गईं. सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पीड़ित ज्वैलर्स ने मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस सीसीटीवी फुटेज से महिलाओं को तलाश रही है.