सहरसा: बिहार के सहरसा में शराब के साथदो महिला को गिरफ्तार किया है. दोनों महिला मध्यप्रदेश से सहरसा तक शराब पहुंचाने का काम करती थी. रेलवे पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ महिला बांद्रा जाने वाली हमशफर एक्सप्रेस शराब ले जाने वाली है. दोनों महिलाओं को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करते हुए न्यायालय भेजा जा रहा है.
सहरसा में एमपी की दो महिला ट्रेन से गिरफ्तार: सहससा उत्पाद इंस्पेक्टर संजीत कुमार बताया कि गुप्त सूचना पर उत्पाद विभाग और आरपीएफ ने सहरसा रेलवे स्टेशन पर संयुक्त छापेमारी कर हमसफर ट्रेन से दो शातिर महिला तस्कर सहित एक अन्य सहयोगियों को गिरफ्तार किया. इन तीनों के पास से अच्छी क्वालिटी का भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया गया.महिला जबलपुर से शराब लेकर बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन से आ रही थी
जबलपुर की रहने वाली है दोनों महिला: उत्पाद इंस्पेक्टर संजीत कुमार ने बताया कि "जबलपुर की रहनेवाली एक महिला ट्रेन से सहरसा में शराब की तस्करी करती है. सूचना पर प्लेटफार्म नंबर 1 पर मंगलवार की सुबह इस महिला को भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया." यह महिला जबलपुर से शराब लेकर बांद्रा हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन से आ रही थी.
ट्रेन से विदेशी शराब की तस्करी:उन्होंने बताया कि ट्रेन से उतरते वक्त ही सभी को गिरफ्तार कर लिया गया. इनके साथ इनके दो सहयोगी जिसमे एक लड़का है जो जबलपुर का ही रहनेवाला है. उसके पास से भी भारी मात्रा में विदेशी शराब को बरामद किया गया है. वहीं एक अन्य महिला को भी गिरफ्तार किया गया है जो शराब तस्करी में सहयोगी थी. गिरफ्तार इन तीनों के पास से 72 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है.