नालंदा : बिहार के नालंदा में अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो महिला समेत 3 लोगों को गोली मारी गई है. इस वारदात में दोनों महिलाओं की मौत हो गई है जबकि एक शख्स बुरी तरह से जख्मी है. घायल का विम्स पावापुरी में इलाज चल रहा है. 24 घंटे के भीतर ही तीनों वारदात से नालंदा दहल उठा.
महिला को घर में घुसकर मारी गोली : पहली घटना नूरसराय थाना क्षेत्र की है जहां घर में सो रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान कर ली गई है. सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मंगलवार की रात महिला अपने बच्चे के साथ घर में सो रही थी तभी दो नकाबपोश दरवाजा खोलवाते हुए कमरे में दाखिल हो कर महिला को गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.
''घटना की सूचना मिलते ही नूरसराय थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए. मौके पर एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल से कई साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.''- संजय कुमार जायसवाल, सदर डीएसपी-2
अवैध संबंध के मामले की चर्चा : हालांकि ग्रामीणों में अवैध संबंध में हत्या की चर्चा है. महिला का पति दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है. महिला के बेटे से पुलिस पूछताछ कर रही है.
पति ने पत्नी को मारी गोली: वहीं, दूसरी घटना परबलपुर थाना क्षेत्र का बताया जाता है. जहां देर रात पति ने ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दिया. मृतका की पहचान राज किशोर प्रसाद की 28 वर्षीय पत्नी पिंकी कुमारी के तौर पर हुई है. इन वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.