बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नीतीश के नालंदा में दो महिलाओं की गोली मारकर हत्या, एक अस्पताल में भर्ती - NALANDA MURDER

नालंदा में 2 महिलाओं समेत 3 लोगों को गोली मारी गई है. अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई वारदात से पुलिस पर सवाल खड़े हुए हैं-

महिला को घर में घुसकर मारी गोली
महिला को घर में घुसकर मारी गोली (Etv Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Feb 12, 2025, 3:11 PM IST

नालंदा : बिहार के नालंदा में अलग-अलग थाना क्षेत्र में दो महिला समेत 3 लोगों को गोली मारी गई है. इस वारदात में दोनों महिलाओं की मौत हो गई है जबकि एक शख्स बुरी तरह से जख्मी है. घायल का विम्स पावापुरी में इलाज चल रहा है. 24 घंटे के भीतर ही तीनों वारदात से नालंदा दहल उठा.

महिला को घर में घुसकर मारी गोली : पहली घटना नूरसराय थाना क्षेत्र की है जहां घर में सो रही महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतका की पहचान कर ली गई है. सदर डीएसपी-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि मंगलवार की रात महिला अपने बच्चे के साथ घर में सो रही थी तभी दो नकाबपोश दरवाजा खोलवाते हुए कमरे में दाखिल हो कर महिला को गोली मार दी जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

''घटना की सूचना मिलते ही नूरसराय थानाध्यक्ष मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गए. मौके पर एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल से कई साक्ष्य इकट्ठा किए हैं. शव का पोस्टमार्टम करा कर परिजनों के हवाले कर दिया गया है.''- संजय कुमार जायसवाल, सदर डीएसपी-2

अवैध संबंध के मामले की चर्चा : हालांकि ग्रामीणों में अवैध संबंध में हत्या की चर्चा है. महिला का पति दिल्ली में रहकर मेहनत मजदूरी करता है. महिला के बेटे से पुलिस पूछताछ कर रही है.

पति ने पत्नी को मारी गोली: वहीं, दूसरी घटना परबलपुर थाना क्षेत्र का बताया जाता है. जहां देर रात पति ने ही पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दिया. मृतका की पहचान राज किशोर प्रसाद की 28 वर्षीय पत्नी पिंकी कुमारी के तौर पर हुई है. इन वारदात से पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

''5 लाख रुपए लेनदेन को लेकर पति-पत्नी के बीच विवाद चल रहा था. जिसका पति विरोध करते थे, तो उसकी गोली मारकर हत्या की गई है. आरोपी पति को पुलिस गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट चुकी है.''- रंजन कुमार, पुलिस पदाधिकारी. परबलपुर

पुलिस की कार्यशैली पर सवाल : तीसरा मामला बिहारशरीफ के सोहसराय थाना क्षेत्र के लोहगानी मोहल्ले का है. जहां बीती रात जमीनी विवाद को लेकर गोतिया के बीच मारपीट हुई थी. इस दौरान बदमाशों ने जमकर गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. इस वारदात में एक युवक को गोली लगी जिसकी हालत काफी नाजुक है.

जमीन विवाद में गोलीबारी: एक सप्ताह से ब्रजनंदन यादव और श्रवण यादव के बीच एक कट्ठा जमीन का विवाद चल रहा है. इसी विवाद को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हुई उसी दौरान एक पक्ष यानि श्रवण यादव के पुत्र के द्वारा गोलीबारी की गई. जिससे एक गोली का छर्रा बृजनंदन यादव के पुत्र विक्की कुमार की बांह और छाती में लग गया था. जख्मी हालत में युवक को पुलिस के द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया.

"स्थिति सामान्य है, फिलहाल इस मामले में पुलिस ने दोनों पक्षों से दो लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाई और कार्रवाई कर रही है.''-राजमणि, थानाध्यक्ष, सोहसराय

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details