उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देवप्रयाग में जहरीले सांपों का आतंक! घास काट रही दो महिलाओं को डसा, अब तक 5 हो चुके शिकार - Devprayag Snake Bite Woman - DEVPRAYAG SNAKE BITE WOMAN

Snake Bite in Devprayag टिहरी जिले के देवप्रयाग क्षेत्र में जहरीले सांपों का आतंक है. अभी तक पांच महिलाओं को सांप डस चुके हैं. जिसमें से दो महिलाओं की मौत हो चुकी है. बीते दो दिन के भीतर सांप दो महिलाओं को डस चुका है. जो अभी अस्पताल में भर्ती हैं.

Snake Bite in Devprayag
कोबरा सांप (फोटो सोर्स- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 1, 2024, 11:19 AM IST

Updated : Sep 1, 2024, 1:01 PM IST

सांप के डसने से महिलाएं अस्पताल में भर्ती (वीडियो- ETV Bharat)

श्रीनगर: देवप्रयाग क्षेत्र में सर्प दंश की घटनाएं थम नहीं रही है. जहां बीते दो दिनों में दो महिलाओं को सांप ने डस लिया. जिसके बाद दोनों महिलाओं को उपचार के लिए सीएचसी बागी लाया गया. जहां प्राथमिक उपचार के तौर पर एंटी वेनम इंजेक्शन दिया गया, फिर उन्हें बेस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि फिलहाल, दोनों महिलाओं की हालत खतरे से बाहर है.

सोला देवी को सांप ने डसा:सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागी के प्रभारी डॉक्टर अंजना गुप्ता की मानें तो देवप्रयाग के क्विली पट्टी के लसेर गांव की सोला देवी पत्नी करन सिंह (उम्र 65 वर्ष) घास काट रही थी. तभी उन्हें सांप ने डस लिया. जिससे उनकी हालत खराब हो गई. ऐसे में परिजन सोला देवी को सीएचसी बागी लाए. जहां उन्हें तत्काल एंटी वेनम इंजेक्शन दिया गया. जिसके बाद श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया.

शांति देवी को भी सांप ने डसा:वहीं, देवप्रयाग के फकोट ब्लॉक के किनसुर में घास लेने गई शांति देवी पत्नी बुद्धि वल्लभ (उम्र 30 वर्ष) को भी सांप ने डस लिया. आनन-फानन में परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागी ले गए. जहां शांति देवी को भी एंटी वेनम इंजेक्शन दिया गया. बागी के प्रभारी डॉ. अंजना गुप्ता ने बताया कि दोनों महिलाओं को सांप ने हाथ पर डसा था. चौबीस घंटे लैब और अन्य निगरानी में रखने के लिए दोनों को श्रीनगर बेस अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है.

29 जुलाई को सांप के डसने से एक महिला की गई थी जान:इससे पहले29 जुलाई को भी देवप्रयाग के ही ग्राम पंचायत गोर्थीकांडा के रवाडा तोक में संगीता पत्नी प्रेम सिंह (उम्र 40 वर्ष) को जहरीले सांप ने डस लिया था. सांप ने महिला को उस वक्त डसा, जब वो अलमारी के नीचे रखे चप्पलों को निकाल रही थी. तभी वहां पर छिपे सांप ने संगीता के पैर के अंगूठे को कई बार डसा. जिसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन जान नहीं बच पाई.

देवप्रयाग क्षेत्र में अब तक 5 महिलाओं को सांप ने डसा, 2 की गई जान:देवप्रयाग क्षेत्र में अभी तक 5 महिलाओं को सांप डस चुका है. जिसमें से दो महिलाओं की मौत हो चुकी है. बता दें कि अक्सर बरसात के मौसम में सांप अपने बिलों से बाहर निकल आते हैं. जानकारों की मानें तो इसकी वजह उनके बिलों में पानी भर जाना है. ऐसे में बरसात के मौसम में विशेष सावधानी बरतने की जरूरत होती है. अपने घर और आसपास की साफ सफाई का ध्यान रखना चाहिए. जूते चप्पल आदि पहनते समय सावधानी बरतनी चाहिए. इसके अलावा घास काटते वक्त भी सांपों पर नजर रखनी चाहिए.

"बेस अस्पताल में देवप्रयाग से दो महिलाओं को सांप के डसने के बाद भर्ती किया गया है. जिनकी हालत अब ठीक है. इस हफ्ते 3 महिलाओं को सांप के डसने पर भर्ती किया गया है. तीनों महिलाएं टिहरी जिले से लाई गई हैं. सांप के काटने पर घाव को साफ करें, लेकिन उस पर कोई कपड़ा न लपेटें. घाव को खुला रखें और तत्काल मरीज को अस्पताल में भर्ती करें."- डॉक्टर अजय विक्रम सिंह, एमएस, बेस अस्पताल श्रीकोट

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Sep 1, 2024, 1:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details