बक्सर:बिहार के बक्सर में सड़क हादसा हुआ है. जहां गंगा ब्रिज थाना क्षेत्र के वीर कुंवर सिंह सेतु पर दो ट्रकों के बीच आमने-सामने टक्कर हो गई. टक्कर इतना भीषण था कि दोनों ट्रकों के परखच्चे उड़ गए. हालांकि इस भीषण सड़क दुर्घटना में दोनों ट्रक के चालक बाल-बाल बच गए है. बताया जाता है कि ओवरटेक करने के दौरान दोनों ट्रक टक्करा गई. जिसके कारण यह हादसा हो गया.
बक्सर में दो ट्रकों की टक्कर:वीरकुंवर सिंह सेतु से गुजर रहे प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ओवरटेक करने के दौरान दोनों ट्रक आमने सामने से टकरा गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि काफी दूर तक तेज आवाज के साथ सेतु भी हिल गया. दोनों ड्राइवर अंदर ही फंसे हुए थे. जिनको निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
सड़क दुर्घटना से लगा महाजाम:बिहार को यूपी से जोड़ने वाले वीर कुंवर सिंह सेतु पर हुए इस भीषण सड़क दुर्घटना के बाद बक्सर में महाजाम की स्थिति बनी हुई है. बक्सर गोलम्बर से लेकर औधोगिक थाना क्षेत्र के दलसागर गांव तक गाडियों की लंबी कतार लगी हुई है. जिससे पूरा जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है. गौरतलब है कि बिहार से यूपी के इलाके में बालू लेकर जा रहे ट्रक ड्राइवरों के बीच होड़ मची हुई है. पुलिस से बचने के लिए वाहन चालक तेज गति से वाहन लेकर भागते है. जिससे इस तरह की दुर्घटनाएं हो रही है.