छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

हथकड़ी समेत फरार हुए दो चोर, एसपी ने की स्टाफ पर कार्रवाई - SP take action against staff - SP TAKE ACTION AGAINST STAFF

Two thieves escaped with handcuffs जशपुर एसपी ने हथकड़ी समेत फरार होने वाले दो आरोपियों के भागने के बाद बड़ी कार्रवाई की है.एसपी ने एएसआई और आरक्षकों के खिलाफ एक्शन लिया है.thieves escaped with handcuffs

SP take action against staff
हथकड़ी समेत फरार हुए दो चोर (ETV Bharat Chhattisgarh)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Sep 2, 2024, 7:48 PM IST

जशपुर :छत्तीसगढ़ जशपुर में हथकड़ी के साथ 2 चोर फरार होने के मामले में पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई करते हुए. ASI राजेश यादव एवं आर.क्र. 394 अशोक एक्का को निलंबित किया है. वहीं अन्य 2 को लाइन अटैच किया है. मामला जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र का है.

आपको बता दें कि कांसाबेल थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों महेंद्र साय ओर सूरज यादव को गिरफ्तार किया था. इस मामले में पुलिस आरोपियों से चोरी का माल बरामद एवं जब्ती करने के लिए कांसाबेल थाना के एएसआई राजेश यादव के साथ प्रधान आरक्षक बैच क्रमांक 94 जोस्टीन तिर्की, आरक्षक 394 अशोक एक्का एवं नगर सैनिक 41 जोगेन्द्र यादव के साथ थाने के वाहन में बैठकर रवाना हुए थे.

हथकड़ी समेत भागे आरोपी :इस दौरान एक आरोपी के घर से चोरी का माल बरामदगी करने के बाद दूसरे आरोपी के घर चोरी समान बरामद करने जा रहे थे. तभी कुछ दूर जाने के बाद रास्ते में वाहन के पीछे बैठे आरक्षक अशोक एक्का की लापरवाही से हथकड़ी को जोर से अचानक खींचकर दोनों आरोपी गाड़ी से कूदकर खेत की मेड़ होते हुए जंगल की ओर भाग गए.



पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि "लापरवाही बरतने वाले सहायक उप निरिक्षक राजेश यादव, आरक्षक अशोक एक्का को निलंबित कर रक्षित केंद्र जशपुर भेजा गया है. इसके साथ ही प्रधान आरक्षक जोस्टीन तिर्की को रक्षित केंद्र अटैच करते हुए नगर सैनिक जोगेन्द्र यादव को नगर सेना कार्यालय भेज दिया गया है.'

सीएम विष्णु भैया संग तीजा पोरा और महतारी वंदन तिहार, 70 लाख महिलाओं के खाते में आएंगे रुपये - Mahtari Vandan Tihar
पोला पर्व 2024: आज धूमधाम से मनाया जाएगा पोला तिहार, घरों में ठेठरी और खुरमी बनाने की तैयारी शुरु - Pola Tihar 2024
तीजा पोरा पर महतारी वंदन योजना की नई किस्त, माताओं बहनों को मिलेगा खुशियों का नोटिफिकेशन - Cg Tija Pora Tihar gift

ABOUT THE AUTHOR

...view details