हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पश्चिमी यमुना नहर में डूबने से दो छात्रों की मौत, पहले दोस्तों के साथ पी शराब, फिर नहाने के लिए नहर में उतरे - Two students died Yamunanagar

Two students died Yamunanagar: यमुनानगर जिले के प्रताप नगर इलाके में पश्चिमी यमुना नहर में नहाने गए 2 छात्रों की डूबने से मौत हो गई. 12वीं पास होने की खुशी में पहले दोनों ने दोस्तों संग शराब पी. उसके बाद नहाने के लिए नहर में छलांग लगा दी.

Two students died Yamunanagar
Two students died Yamunanagar (Etv Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : May 4, 2024, 7:48 AM IST

यमुनानगर: प्रताप नगर इलाके में दो छात्रों की नहर में डूबने से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि छात्रों का 12वीं बोर्ड का रिजल्ट आया था. पास होने की खुशी मनाने के लिए उन्होंने पहले शराब पी और फिर नहर में उतर गए. जिसकी वजह से दो छात्रों की डूबने से मौत हो गई. दोनों छात्रों के शवों को नदी से बाहर निकाल कर पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाया और परिजनों को सौंप दिया.

नहर में डूबने से दो छात्रों की मौत: यमुनानगर जिले के प्रताप नगर इलाके में पश्चिमी यमुना नहर में नहाने गए 2 छात्रों की डूबने से मौत हो गई. एक छात्र का नाम कृष गुर्जर है, तो दूसरे का मयंक सैनी. दोनों ही 12वीं क्लास में पढ़ते थे. हाल ही में दोनों छात्रों का रिजल्ट आया था. रिजल्ट की खुशी मनाने के लिए दोनों ने पहले अपने दोस्तों के साथ शराब पी और फिर नहाने के लिए पश्चिमी यमुना नहर में उतर गए.

12वीं पास होने की खुशी में दोस्तों संग पी शराब: पानी की गहराई ज्यादा होने की वजह से वो वापस नहीं लौट पाए. उसके साथी दोस्तों ने उनके घर और पुलिस को इसकी सूचना दी. इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे. गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को बाहर निकाला गया. इस दौरान मौके पर डीएसपी महावीर और प्रताप नगर थाना प्रभारी सतनाम समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे. छात्रों की डूबने की खबर हवा की तरह आसपास के इलाके में फैल गई.

पुलिस हर एंगल से कर रही जांच: फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को यमुना नहर से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम करवाया और उनके शवों को परिजनों को सांप दिया. प्रताप नगर थाना प्रभारी सतनाम सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि पश्चिमी यमुना नहर में दो छात्र डूब गए. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से दोनों के शवों को बाहर निकाला. मामले में पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में पैसों के लिए दोस्त ने किया युवती का मर्डर, रस्सी से गला दबाकर वारदात को दिया अंजाम - Faridabad blind murder exposed

ABOUT THE AUTHOR

...view details