नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में मैनेजमेंट के छात्र सहित दो लोगों ने आत्महत्या कर ली. पहली घटना थाना सेक्टर 24 क्षेत्र की है, जिसमें चौड़ा गांव में रहने वाले मैनेजमेंट के छात्र ने मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर आत्महत्या कर ली. वह पढ़ना नहीं चाह रहा था. इस बात को लेकर वह मानसिक दबाव में था.
प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि मनीष कुमार राणा (19) ने एक सुसाइड नोट लिखा है. इसमें उसने बताया कि वह पढ़ना नहीं चाहता था और उसे जबरन पढ़ाया जा रहा था. उसने अपने परिजनों से माफी भी मांगी है. बताया गया कि छात्र के परिजनों ने उसका दाखिला देश के एक नामी कॉलेज में करवाया था, लेकिन उसकी पढ़ने में रुचि नहीं थी. मनीष के पिता कोयले का व्यवसाय करते हैं और वह मूल रूप से झारखंड के रहने वाले हैं. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.