गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज पुलिस ने चांदी की तस्करी तक रहे युवकों को गिरफ्तार किया है. मामला कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर का है, जहां कुचायकोट थाना पुलिस ने वाहन जांच के दौरान शराब के टोह में एक बस की तलाशी ली. तलाशी के दौरान भारी मात्रा में चांदी बरामद किया गया, वहीं दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल गिरफ्तार तस्कर से पुलिस पूछताछ कर रही है. बस और चांदी को जब्त कर थाने लाया गया है.
वाहन जांच के दौरान दो गिरफ्तार: तस्करों की पहचान आगरा के इतमाडुल गांव निवासी अशोक कुमार खंडेलवाल के बेटे मयंक कुमार और बेलोथ खंडेलवाल के बेटा नितेश खंडेलवाल के रूप में हुई है. दरअसल घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव को लेकर कुचायकोट थाना क्षेत्र के बलथरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया है. यूपी से आने वाले हर वाहनों की लगातार जांच-पड़ताल की जा रही है.