पलामू:पुलिस ने तीन अलग-अलग थाना क्षेत्रों में कार्रवाई करते हुए लाखों रुपये की अफीम के खेत और अवैध शराब जब्त की है. इस दौरान पुलिस ने एक अफीम तस्कर और एक शराब तस्कर को भी गिरफ्तार किया. गिरफ्तार अफीम तस्कर के विरुद्ध पलामू सहित कई जिलों में प्राथमिकी दर्ज है.
अफीम तस्कर गिरफ्तार
दरअसल, पलामू के पांकी थाना की पुलिस को सूचना मिली थी कि रामदेव यादव नाम का शख्स केकरगढ़ इलाके में अफीम की तस्करी कर रहा है. इसी सूचना के आलोक में प्रशिक्षु आईपीएस गौरव गोस्वामी के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की. इस छापेमारी में पुलिस ने मौके से चार किलो अफीम बरामद किया और रामदेव यादव को गिरफ्तार कर लिया. मौके से रामदेव यादव का बेटा फरार हो गया है. बरामद अफीम की कीमत करीब 20 लाख रुपये है.
वहीं पलामू के हरिहरगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने छापेमारी करते हुए अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद की है. विकास लाइन होटल से अवैध शराब की फार्म बरामद की गई है. लाइन होटल से शराब की तस्करी की जा रही थी. साथ ही ग्राहकों को बेची भी जा रही थी. इसी सूचना के आलोक में हरिहरगंज थाना प्रभारी चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने छापेमारी की.