बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार-झारखंड बॉर्डर पर ट्रक के केबिन से 3936 बोतल विदेशी शराब जब्त, बांका पुलिस का एक्शन - Liquor Smugglers In Banka - LIQUOR SMUGGLERS IN BANKA

Liquor Smugglers Arrested In Banka: बिहार में शराबबंदी के बाद भी शराब की तस्करी हो रही है. बांका पुलिस ने बिहार झारखंड बॉर्डर पर ट्रक के केबिन से 3936 बोतल शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया है. पढ़ें, विस्तार से.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 8, 2024, 9:48 AM IST

बांका: बिहार की बांका पुलिस ने शराब तस्करों के मनसूबों पर एक बार फिर पानी फेर दिया है. लोकसभा चुनाव को देखते हुए बॉर्डर इलाके को जिला प्रशासन के तरफ से कड़े निगरानी में रखा गया है. इसके अलावा जिला पुलिस के साथ अन्य फोर्स को भी नियुक्त किया गया है. बलजोरी चेक पोस्ट पर वाहन जांच के दौरान एसएसटी टीम ने 10 चक्का ट्रक के केबिन में रखें विदेशी शराब के साथ दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया.

708.4 लीटर शराब बरामद: ट्रक के केबिन से 82 कार्टून में 3936 बोतल विदेशी शराब बरामद की गई है. जिसकी कुल मात्रा 708.4 लीटर बताई जा रही है. बिहार झारखंड के बॉर्डर बेलजोर स्थित जांच के दौरान ट्रक से शराब तस्करी कर रहे दो तस्कर को मौके से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की बाकरपुर निवासी बिंदेश्वरी रायपुर के पुत्र रमाशंकर कुमार राय और वैशाली जिले के बेलसर फतेहपुर निवासी संभोग राय के पुत्र अजय कुमार के रूप में की गई है.

"शराब गोड्डा से वैशाली ले जाया जा रहा था. शराब को ट्रक में बने एक सेपरेट बॉक्स में रखा गया था. बॉर्डर इलाके इसे लेकर हम सप्लाई करने जा रहे थे."-शराब तस्कर

ट्रक के केबिन छुपाया शराब:इस मामले को लेकर पुलिस ने दोनों शराब तस्कर के खिलाफ शराब अधिनियम के तहत मामला दर्ज करते हुए न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार ने बताया कि ट्रक के केबिन से जांच के दौरान 42 कार्टून से 3936 बोतल आवाज विदेशी शराब बरामद किया गया. मौके से दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया.

"लोकसभा चुनाव को देखते हुए बॉर्डर इलाके पर विशेष जांच अभियान चलाया जा रहा है. जिसको लेकर पुलिस को सफलता मिली और शराब माफिया के मंसूबों पर पानी फिर गया है. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ प्राथमकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया. वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस अवर निरीक्षक विकास कुमार सहित पुलिस कर्मी मौजूद थे."-सुधीर कुमार, थानाध्यक्ष

पढ़ें-बांका में 1324 बोतल विदेशी शराब जब्त, एम्बुलेंस से की जा रही थी तस्करी

ABOUT THE AUTHOR

...view details