मुजफ्फरनगर : जनपद के थाना तितावी में सोमवार को थाने में घुसकर 2 बहनों ने महिला सिपाहियों की पिटाई कर दी. पुलिस ने दोनों बहनों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.
जनपद के तितावी थाने में दो बहनें रिपोर्ट लिखावाने के लिए पहुंचीं. इस दौरान दोनों बहनों की महिला सिपाहियों से कहासुनी हो गई. मामला इतना बढ़ गया कि दोनों बहनों ने महिला सिपाहियों को पीट दिया. इससे मौके पर अफरातफरी मच गई.
जब थाना प्रभारी ने दोनों युवतियों को ऐसा करने से रोका तो उन्हें भी विरोध का सामना करना पड़ा. दोनों बहनों ने महिला सिपाहियों को पीटकर उनका बुरा हाल कर दिया. यही नहीं उनकी वर्दी भी फाड़ दी गई. पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी के अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है.