नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा में हाल ही में दो अलग-अलग अपराधिक मामलों ने ध्यान खींचा है, जिनमें एक ओर साइबर ठगी का मामला सामने आया है, वहीं दूसरी ओर अवैध पटाखों की बिक्री मामले में दो दुकानदारों की गिरफ्तारी हुई है.
पहला मामला साइबर ठगी से जुड़ा है, जिसमें एक दुग्ध कारोबारी को गिरफ्तार किया गया. साइबर क्राइम थाने की पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार किया. उसने एक व्यक्ति से 20 लाख रुपये की ठगी की थी. आरोपियों ने पीड़ित को बताया कि भेजे गए पार्सल में ड्रग्स और अन्य आपत्तिजनक सामग्री है. डर के चलते पीड़ित ने 20 लाख रुपये की रकम ट्रांसफर कर दी.
पुलिस ने बताया कि ठगी के इस मामले में आरोपी के खाते में डिजिटल अरेस्ट कर 5 लाख रुपये की रकम का पता लगाया. पहले से गिरफ्तार दिलीप नामक साथी के माध्यम से पैसा जावेद के खाते में ट्रांसफर हुआ. जावेद एक दुग्ध और डेयरी का कारोबारी है. उसको नोएडा के सेक्टर 61 से गिरफ्तार किया गया. उसकी गिरफ्तारी उस समय हुई जब वह किसी काम से नोएडा आया था. पूछताछ में उसने खुलासा किया कि उसे गेमिंग ऐप के जरिए रकम भेजी गई थी.