मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के नगर थाना क्षेत्र में बुधवार को भाजपा नेता सुरेश यादव हत्याकांड में शामिल दो शूटरों को पुलिस ने घटना के 48 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार दोनों अपराधी सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहे हैं. पुलिस के अनुसार हत्या के लिए दस लाख रुपया की सुपारी दी गयी थी. हालांकि घटना के कारणों को बता पाने में पुलिस ने असमर्थता जतायी है. पुलिस सुपारी देने वाले बदमाश की गिरफ्तारी के बाद हत्या के कारणों को बताने की बात कह रही है.
इनकी हुई है गिरफ्तारीः गिरफ्तार अपराधियों में सुगौली थाना क्षेत्र का रहने वाला हरिशंकर पासवान और रघुनाथपुर ओपी का रहने वाला सुदामा सहनी शामिल है. गिरफ्तार हरिशंकर पासवान ने ही सुरेश यादव को गोली मारी थी. और सुदामा सहनी हथियार रखे हुआ था. पुलिस ने इनके पास से एक देसी पिस्तौल और दो कारतूस बरामद किया है. घटना के समय घटनास्थल पर चार अपराधी मौजूद थे. पुलिस इस घटना में पांच अपराधियों के शामिल होने की बात बता रही है. अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है.
"जिप सदस्य सुरेश यादव हत्याकांड में शामिल दो शूटरों को गिरफ्तार किया गया है. हत्याकांड के उद्भेदन के लिए एसआईटी का गठन किया गया. एसआईटी ने वैज्ञानिक और तकनीकी अनुसंधान करते हुए हरिशंकर पासवान और सुदामा सहनी को गिरफ्तार किया है. इन दोनों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है."- कान्तेश कुमार मिश्रा, एसपी