राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान पेपर लीक गैंग के दो इनामी बदमाश हैदराबाद से गिरफ्तार, बड़े खुलासे की संभावना - SOG Action - SOG ACTION

Paper Leak Case, राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करवाने वाली गैंग से जुड़े दो बदमाशों को एसओजी और जोधपुर पुलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार किया है. वहीं, एक महिला टीचर को जोधपुर से पकड़ा गया.

Paper Leak Case
पेपर लीक गैंग के दो इनामी बदमाश गिरफ्तार (ETV BHARAT JAIPUR)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jul 3, 2024, 9:57 AM IST

जयपुर.राजस्थान में भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक करने वाली गैंग से जुड़े दो इनामी बदमाशों को एसओजी और जोधपुर पुलिस की टीम ने हैदराबाद से पकड़ा है. जबकि पेपर लीक मामले में फरार चल रही एक महिला टीचर को जोधपुर से पकड़ा गया है. इनसे पूछताछ में पेपर लीक गिरोह को लेकर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं. हैदराबाद से दबोचे गए दो इनामी बदमाशों को एसओजी और पुलिस की टीम मंगलवार देर रात को लेकर जयपुर हवाई अड्डे पहुंची है.

अधिकृत सूत्रों के अनुसार पेपर लीक मामलों में फरार चल रहे ओमप्रकाश ढाका और सुनील बेनीवाल को गिरफ्तार किया गया है. एसआई भर्ती पेपर लीक के साथ ही छह भर्ती परीक्षाओं के पेपर लीक मामले में ये दोनों आरोपी हैं. जबकि पेपर लीक मामले में फरार चल रही सरकारी टीचर सम्मी विश्नोई को जोधपुर से हिरासत में लेकर जयपुर लाया गया है. अब एसओजी इस पूरे मामले का खुलासा कर सकती है.

इसे भी पढ़ें -रीट और SI पेपर लीक का वांछित आरोपी ओमप्रकाश ढाका सहित 3 गिरफ्तार - Paper Leak Accused Arrested

तीनों पर घोषित है इनाम : पेपर लीक गिरोह से जुड़े ओमप्रकाश ढाका पर 75 हजार रुपए का इनाम है. जबकि सम्मी विश्नोई पर 70 हजार रुपए और सुनील बेनीवाल पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित है. ये तीनों लंबे समय से पेपर लीक गिरोह से जुड़े हैं और पुलिस व एसओजी को लंबे समय से इनकी तलाश थी. राजस्थान में पेपर लीक गिरोह से जुड़े बदमाशों पर सख्ती होने के बाद ओमप्रकाश और सुनील प्रदेश से बाहर भाग गए थे.

एसओजी की प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि ओमप्रकाश ढाका पेपर लीक करवाता और मोटी रकम लेकर अपने नेटवर्क के जरिए पेपर बेचता था. जबकि सम्मी विश्नोई नकल करवाती थी. सुनील बेनीवाल को पेपर लीक गिरोह के मास्टरमाइंड यूनिक भांभू का हैंडलर बताया जा रहा है. जेईएन भर्ती पेपर लीक मामले में नाम सामने आने के बाद यूनिक भांभू दुबई भाग गया. अब इन तीन बदमाशों के पकड़े जाने के बाद पेपर लीक को लेकर एसओजी को कई अहम जानकारियां मिलने की उम्मीद है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details