बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जमुई में तेज रफ्तार कार के टायर में विस्फोट, गंभीर हालत में छात्रा PMCH रेफर - Jamui Road Accident - JAMUI ROAD ACCIDENT

Car Tyre Bursts In Jamui: जमुई में तेज रफ्तार कार के टायर में विस्फोट हुआ है. जिस वजह से कार ने बेकाबू होकर छात्रा को कुचल दिया, उसे गंभीर हालत में पटना रेफर कर दिया गया.

Jamui Road Accident
जमुई में कार का टायर फटा (ETV Bharat)

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 30, 2024, 10:06 AM IST

जमुई:बिहार केजमुई में सड़क हादसाहुआ है. जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग एनएच बाराबांध गांव के पास गुरुवार की सुबह एक तेज रफ्तार कार की ड्राइविंग सीट के बगल वाले टायर में गर्मी के कारण जोरदार विस्फोट हो गया. जिससे कार अनियंत्रित होकर साइकिल सवार इंटर की छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल छात्रा को सदर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सक ने प्रारंभिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.

तेज रफ्तार कार का टायर फटा:जानकारी के मुताबिक बाराबांध गांव निवासी सुरेंद्र तांती की 17 वर्षीय पुत्री बिंदु कुमारी साइकिल पर सवार होकर अपने गांव से सिकंदरा इंटर का टेस्ट परीक्षा देने जा रही थी. बाराबांध गांव से बाहर निकलते ही एनएच 333 ए पर जमुई की ओर से तेज रफ्तार में आ रही आईटेन कार की ड्राइविंग सीट के बगल वाले टायर में गर्मी के कारण विस्फोट कर गया. जिससे वाहन अनियंत्रित होकर साइकिल से परीक्षा देने जा रही छात्रा को जोरदार टक्कर मार दी.

घायल छात्रा पटना रेफर: घायल छात्रा का नाम बिंदु कुमारी है. वहीं परिजनों की सूचना पर एंबुलेंस के माध्यम से घायल छात्रा को सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया. जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए घायल छात्रा को जमुई सदर अस्पताल बाद में उसे पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया.

छानबीन में जुटी पुलिस:वहीं, साइकिल में टक्कर मारकर भागने के क्रम में कार का टायर ब्लास्ट के बावजूद भाग रहे कार चालक भी घायल हो गया. जिसे जानकारी के बाद सिकंदरा थाने की पुलिस के द्वारा उसे एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है. जहां उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है. इधर, घटना के बाद सिकंदरा थाने की पुलिस दुर्घटनाग्रस्त कार को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच में जुट गई है.

"कार की चपेट में आने से छात्रा और कार का चालक दोनों घायल हो गए हैं. जिनका इलाज किया जा रहा है, जबकि दुर्घटनाग्रस्त वाहन को थाने लाकर आगे की कारवाई की जा रही है."- चंदन कुमार, थानाध्यक्ष, सिकंदरा थाना

ये भी पढ़ें:

जमुई में पेड़ से टकराई तेज रफ्तार कार, मुंडन कराने जा रहे बच्चे समेत 3 की मौत - road accident in jamui

जमुई में भीषण सड़क हादसा, भतीजे के गृह प्रवेश में आए चाचा की दर्दनाक मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details