बिहार

bihar

ETV Bharat / state

श्राद्ध का भोज खाकर बाइक से लौट रही थी फैमिली, ट्रैक्टर से कुचलकर मां-बेटे की मौत

Purnea Road Accident: पूर्णिया में भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां श्राद्ध का भोज खाकर लौट रहे परिवार के दो लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. घटना बाइक और टैक्टर के आमने-सामने की टक्कर की वजह से घटी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 12:37 PM IST

पूर्णिया: बिहार के पूर्णिया के बनमनखी थाना क्षेत्र के रामनगर फरसाही मिलिक परभीषण सड़क हादसा हुआ. घटना में बाइक और टैक्टर की टक्कर की वजह से पत्नी और बच्चे की मौत हो गई, वहीं पति की हालत गंभीर है. घायल का इलाज स्थानीय प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है. बता दें कि सभी लोग श्राद्ध का भोज खाकर वापस अपने घर लौट रहे थे.

सड़क हादसा में दो की मौत: हादसे में घायल अरुण कुमार यादव शिक्षक हैं, वही मृतकों में उनकी 35 वर्षीय पत्नी प्रतिभा देवी और 4 वर्षीय मासूम बेटा डायमंड है. घटना के बाद परिवार में कोहरा मच गया. घटना की जानकारी देते हुए मृतक के परिजन ने बताया कि शिक्षक अरुण कुमार यादव अपनी पत्नी और बेटे के साथ श्राद्ध का भोज खाने पूर्णिया के जानकी नगर थाना क्षेत्र के बनमनखी गए थे.

बाइक और ट्रैक्टर की टक्कर: परिजन ने बताया कि 'भोज खाकर वापस लौटते समय रामनगर फरसाही मिलिक के पास सभी पहुंचे, जहां विपरीत दिशा से तेज रफ्तार से आ रही ट्रैक्टर ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे पत्नी की मौत घटनास्थल पर हो गई.' वहीं घायल बच्चे को लेकर लोग स्थानीय अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उसे बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज रेफर किया, मगर परिजनों का कहना है कि 'डॉक्टर ने अगर बच्चे को ऑक्सीजन लगा दिया होता तो बच्चे की जान बच सकती थी'.

पुलिस का बयान: वहीं बनमनखी थाना प्रभारी राजकुमार चौधरी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज पूर्णिया भेज दिया. वहीं ट्रैक्टर और बाइक को जब्त कर थाना लाया गया है.

"सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कबजे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटनास्थल से ट्रैक्टर और बाइक को जब्त किया गया. मामले की जांच की जा रही है."- राजकुमार चौधरी, थाना प्रभारी

ये भी पढ़ें: गया में भीषण सड़क हादसा, हाइवा की चपेट में आने से 4 युवकों की मौत, एक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे बारात

ABOUT THE AUTHOR

...view details