सिरोही. जिले में रेवदर और स्वरूपगंज में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हो गई. रेवदर थाने के हेड कांस्टेबल नारायण लाल ने बताया कि प्रकाश कुमार पुत्र मोहनलाल भील निवासी पालडी खेड़ा ने रिपोर्ट दी है कि उसका छोटा भाई दशरथ कुमार (28) अपने घर से खेत की तरफ जा रहा था. रास्ते में तेजगति एवं लापरवाही पूर्वक कार चलाते हुए चालक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया.
हेड कांस्टेबल ने बताया कि मौके पर मौजूद लोगों ने एम्बुलेंस की सहायता से घायल को रेवदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टर ने प्राथमिक जांच के बात घायल युवक को मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है.