उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नानकमत्ता में कार और बाइक की जोरदार टक्कर, हादसे में दो दोस्तों की मौत - road accident Nanakmatta - ROAD ACCIDENT NANAKMATTA

Udham Singh Nagar Latest News, Uttarakhand latest news: उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले में बड़ा हादसा हो गया. यहां बाइक सवार दो लोगों की कार की टक्कर लगने से मौत हो गई. हादसा नानकमत्ता में हाईवे पर हुआ.

nanakmatta
कॉन्सेप्ट इमेज (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 30, 2024, 10:33 PM IST

रुद्रपुर: उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता थाना क्षेत्र में रविवार देर रात को सड़क हादसे का शिकार हुए दोनों युवकों के शव पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिए है. इस हादसे के बाद दोनों युवकों के घरों में कोहराम मचा हुआ है.

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक नानकमत्ता थाना क्षेत्र के रहने वाले सन्नी चौहान और सर्वेश कुमार रविवार 29 सितंबर देर रात को बाइक पर घर से घूमने के लिए निकले थे. जैसे ही दोनों नानकमत्ता तिराहे बाइपास के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने बाइक को टक्कर मार दी.

इस हादसे में बाइक सवार सन्नी चौहान और सर्वेश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं कार का ड्राइवर भी अपना वाहन वहीं छोड़कर फरार हो गया. वहीं राहगीरों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को हॉस्पिटल भिजवाया, लेकिन डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया.

पुलिस के मिली जानकारी के अनुसार सन्नी की नानकमत्ता में टेंट हाउस की दुकान है. वहीं पड़ोस की आटा चक्की पर सर्वेश कुमार करता था. दोनों अच्छे दोस्त थे. पुलिस ने बताया कि अबीतक इस मामले में उन्हें कोई तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी.

पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details